विज्ञापन
This Article is From May 22, 2021

नहीं रहे 'मैंने प्यार किया' के संगीतकार रामलक्ष्मण, लता मंगेशकर ने यूं दी श्रद्धांजलि

जाने-माने संगीतकार विजय पाटिल, जो कि रामलक्ष्मण (Raamlaxman) के नाम से मशहूर थे, उनका 79 की उम्र में निधन हो गया है.

नहीं रहे 'मैंने प्यार किया' के संगीतकार रामलक्ष्मण, लता मंगेशकर ने यूं दी श्रद्धांजलि
संगीतकार रामलक्ष्मण (Raamlaxman) का हुआ निधन
नई दिल्ली:

मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. जाने-माने संगीतकार विजय पाटिल, जो कि रामलक्ष्मण (Raamlaxman) के नाम से मशहूर थे, उनका 79 की उम्र में निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद आज सुबह नागपुर में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रामलक्ष्मण के निधन की जानकारी साझा करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी है. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के इस ट्वीट के बाद लोग भी सोशल मीडिया के जरिए संगीतकार को श्रद्धाजंलि देने लगे हैं.

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Tweet) अपने ट्वीट में लिखती हैं, “मुझे अभी पता चला कि बहुत गुणी और लोकप्रिय संगीतकार राम लक्ष्मण (विजय पाटिल) जी का स्वर्गवास हुआ. ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ. वो बहुत अच्छे इंसान थे. मैंने उनके कई गाने गाये जो बहुत लोकप्रिय हुए. मैं उनको विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पण करती हूं”. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Tweet On Raamlaxman) के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कई लोग संगीतकार को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “अत्यंत दुखद. प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति दें!! ॐ शान्ति शान्ति शान्ति”.

बता दें, राम-लक्ष्मण (Music Composer Raamlaxman) की जोड़ी में विजय पाटिल पहले लक्ष्मण के नाम से मशहूर थे. उनके जोड़ीदार राम के निधन के बाद उन्होंने खुद का नाम रामलक्ष्मण (Raamlaxman Death) रख लिया. राम-लक्ष्मण की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. रामलक्ष्मण करीब 150 फिल्मों में अपना संगीत दे चुके हैं. उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन', ‘मैंने प्यार किया' और ‘हम साथ-साथ हैं' जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी संगीत दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com