
बेटी तान्या माधवानी के साथ मुमताज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुमताज एकदम स्वस्थ्य हैं : तान्या माधवानी
मुमताज की छोटी बेटी हैं तान्या
बेटी, दामाद और नाती के साथ रोम में रह रही हैं मुमताज
पर्दे पर मुमताज का किरदार निभाना चाहती हैं सलमान खान की ये एक्ट्रेस
शम्मी कपूर ने मुमताज को दिया था शादी का ऑफर, राजेश खन्ना के साथ जोड़ी थी सुपरहिट
इसके बाद तान्या ने मुमताज की दो तस्वीरें साझा की, एक फोटो में वह अपने दामाद और दूसरी में बेटी तान्या के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में मुमताज ने कलरफुल टॉप के साथ ब्लैक जीन्स पहन रखा है और एकदम फिट लग रही हैं.
मामूल हो कि साल 1974 में मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की थी. उनकी दो बेटियां हैं नताशा और तान्या. नताशा ने अभिनेता फरदीन खान से साल 2006 में शादी की थी. जबकि तान्या की शादी मार्को सिलिया से हुई. फिलहाल मुमताज अपनी छोटी बेटी तान्या, दामाद और नाती के साथ रोम में रह रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...