विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

आग लगने वाली घटना में पुलिसवाले ने 8 लोगों की बचाई जान, रितेश देशमुख ने ट्वीट कर किया सलाम

शहर के एक पब में आग लगने की घटना के कुछ दिन बाद हिंदी फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस पर गर्व है.

आग लगने वाली घटना में पुलिसवाले ने 8 लोगों की बचाई जान, रितेश देशमुख ने ट्वीट कर किया सलाम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रितेश देशमुख ने ट्वीट कर किया सैल्यूट
पुलिस कांस्टेबल ने 8 लोगों की बचाई थी जान
29 दिसंबर को मुंबई के कमला मिल्स परिसर में लगी थी आग
नई दिल्ली: शहर के एक पब में आग लगने की घटना के कुछ दिन बाद हिंदी फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस पर गर्व है. घटना में 14 लोग मारे गए. अभिनेता ने ट्विटर पर पुलिस कांस्टेबल सुदर्शन शिंदे की एक तस्वीर डालते हुए लिखा कि शिंदे ने पब में लगी जानलेवा आग से आठ लोगों को बचाया. देखमुख ने ट्वीट किया, ‘कांस्टेबल सुदर्शन शिंदे ने आठ लोगों की जान बचायी. मुंबई पुलिस पर हमें बहुत गर्व है. सुदर्शन शिंदे आपको मैं सलाम करता हूं.’ 

पढ़ें: 2019 की ईद पर आएंगे सलमान खान तो दीवाली कर ली है 'Housefull 4' ने बुकगत 29 दिसंबर को मुंबई के कमला मिल्स परिसर में स्थित ‘1 एवब’ पब में लगी भीषण आग में 14 लोग मारे गए. घटना के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने होटलों एवं पबों में अवैध निर्माण के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है.

VIDEO: 'बैंक चोर' फिल्म के कलाकारों से ख़ास मुलाकात


(इनपुट भाषा से)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: