विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2017

एलफिंस्‍टन की घटना पर भड़के सितारे, 'सबसे ज्‍यादा टैक्‍स भरने के बाद यह मिला...?'

एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा ने लिखा, ' एक शहर जो सबसे ज्‍यादा टैक्‍स भरता है, उसे आधारभूत संरचना के तौर पर यह मिल रहा है... शर्मनाक. संवेदानाएं.'

एलफिंस्‍टन की घटना पर भड़के सितारे, 'सबसे ज्‍यादा टैक्‍स भरने के बाद यह मिला...?'
नई दिल्‍ली: शुक्रवार को मुंबई के एलफिंस्‍टन स्‍टेशन पर मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. सुबह लगभग 10.45 बजे मची इस भगदड़ के बाद से ही लोगों के बीच रेलवे में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की कमी और इस बेहद दुखद घटना पर काफी गुस्‍सा है. 'सपनों की नगरी' कहलाने वाली मुंबई में काम पर जाते लोगो के साथ हुई इस दुर्घटना पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी अपना दुख और चिंता जाहिर किया है. बॉलीवुड एक्‍टर रितेश देशमुख ने जहां इसे सीधे कमजोर ढ़ाचे से जोड़ कर दुख जताया है, तो वहीं शेखर कपूर ने 'सपनों की नगरी' को 'बुरे सपनों की नगरी' कहा है. फिल्‍ममेकर शिरिष कुंदर ने लिखा, ' 'स्‍पिरिट ऑफ मुंबई' मुंबईकरों की सोच है, इसमें सरकार का कोई योगदान नहीं है.'

यह भी पढ़ें: सालों से ब्रिज बनाने की उठ रही थी मांग, पर रेलवे ने सिर्फ बदला 'एलफिंस्‍टन' का नाम

हाल ही में लॉस ऐंजलिस पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'एलफिंस्‍टन पर मची भगदड़ की घटना सुनकर बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं इस घटना के पीड़‍ितों और उनके परिवार के साथ है.' एक्‍ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने भी अपना दुख जताया.
 


 यह भी पढ़ें: एलफिंस्टन ब्रिज पर हादसा: एक लड़की ब्रिज पर फिसली और सब गिरते चले गए, दर्दनाक तस्वीरें
 


एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा ने लिखा, ' एक शहर जो सबसे ज्‍यादा टैक्‍स भरता है, उसे आधारभूत संरचना के तौर पर यह मिल रहा है... शर्मनाक. संवेदानाएं.'
 एक्‍ट्रेस गौहर खान ने इस घटना को ह्रदय विदारक कहा है, जबकि अर्जुन कपूर ने लिखा, ' मुंबई की सभी अथॉरिटीज को स्‍वमं को कड़ी नजर से देखने की जरूरत है. वह हमेशा मुंबईकरों पर ही निर्भर रहते हैं कि वह हर परेशानी झेल लेंगे.' वहीं फरहान अख्‍तर ने ट्वीट किया, 'मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जो इस घटना से जूझे हैं. यह असहनीय और भीतर तक हिला देने वाला है.'

 यह भी पढ़ें: मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर हादसा : देवेंद्र फडणवीस ने 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया
 
 यह भी पढ़ें: एलफिंस्टन स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ : मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा
 
बता दें कि बड़ी संख्या में लोग सीढ़ियों और दशकों पुराने इस संकरे पुल पर फंस गए. इससे कई लोगों की मौत दम घुटने के कारण हो गयी. नीचे प्लेटफार्म पर खड़े लोग बेबस होकर हादसा देख रहे थे. कई लोगों ने रेलिंग पर चढ़कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया. भारी बारिश के चलते लोग इस पुल पर चढ़े थे.

यह भी पढ़ें: मुंबई हादसा : 1 लेटर और 100 से ज्यादा ट्वीट रेलवे मंत्रालय को चेताते रहे, सुना जाता तो टल सकती थी मौतें...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गयी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पांच-पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की है.

VIDEO:एलफिंस्टन स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़, देखें एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com