विज्ञापन

Mumbai Election 2024: अक्षय कुमार सुबह सुबह पहुंचे पोलिंग बूथ, इस अंदाज में दिखे जॉन अब्राहम

अक्षय कुमार के अलावा फरहान अख्तर और जोया अख्तर भी वोट डालने के लिए पहुंचे. फरहान ने लोगों से अपील की कि वो शिकायतें करने से पहले वोट डालने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

Mumbai Election 2024: अक्षय कुमार सुबह सुबह पहुंचे पोलिंग बूथ, इस अंदाज में दिखे जॉन अब्राहम
वोट डालने पहुंचे सितारे
नई दिल्ली:

Mumbai Election 2024 Live: महाराष्ट्र में आज (20 नवंबर) मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के साथ ही मुंबई से मशहूर हस्तियां, राजनेता, एक्टर और दूसरे नामी लोग भी मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे और अभी से तस्वीरें सामने आने लगी हैं. खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय सुबह सुबह वोट डालने पहुंचे और वहां के इंतजामों से काफी इंप्रेस्ड दिखे. 

अक्षय कुमार के अलावा फरहान अख्तर और जोया अख्तर भी वोट डालने के लिए पहुंचे. फरहान ने लोगों से अपील की कि वो शिकायतें करने से पहले वोट डालने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं. अली फजल भी  समय पर वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर भी समय पर घर से निकल वोट डालने पहुंची नजर आईं.

राजकुमार राव ने भी पहले वोट डाला और फिर सबसे एक अपील की. राजकुमार राव ने कहा, डेमोक्रेसी में ये हमारा हक है तो घर से निकल कर वोट डालना हमारे लिए बहुत अहम है. मैंने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है. अब आपकी बारी है.  राजकुमार राव ज्ञान केंद्र सेकेंड्री स्कूल पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे थे. कंगना रनौत ने बीजेपी प्रत्याशी का सपोर्ट करते हुए लोगों से वोट करने की अपील की.

पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लोगों से अपील की थी कि वो अपनी इस जिम्मेदारी को निभाएं. पूजा ने लिखा, प्लीज 20 नवंबर को घर से निकलें और वोट डालें. आपका वोट बहुत मायने रखता है. बता दें कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों वोटिंग होनी हैं और इनके नतीजों पर सबकी नजर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com