
रणवीर-दीपिका के रिसेप्शन में पहुंचे हार्दिक पांड्या, धोनी व उनकी पत्नी साक्षी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणवीर-दीपिका रिसेप्शन में पहुंचे धोनी
साथ में दिखीं पत्नी साक्षी धोनी
हार्दिक पंड्या भी थे मौजूद
प्रियंका चोपड़ा ने रचाई निक जोनास के साथ शादी, ईसाई रीति-रिवाज से हुआ विवाह
महेंद्र सिंह धोनी ब्लैक एंड व्हाइट शूट-बूट में जबरदस्त लुक में दिखाई दिए. वहीं साथ में पत्नी ने ब्लैक कलर की साड़ी में मैचिंग करते हुए नजर आईं. साथ में पोज देते वक्त हार्दिक पांड्या भी वहां मौजूद थे. ऐसे में कैमरापर्सन चाहते थे कि धोनी के बाएं ओर उनकी पत्नी साक्षी खड़ी हो जाए, लेकिन उस तरफ हार्दिक पांड्या खड़े हुए थे. कैमरापर्सन ने यही बात इतनी बार कह दिया कि वह इंरिटेशन में चेहरे पर स्माइल के साथ गुस्से में स्टेज छोड़कर चली गईं और कोई पोज नहीं दिया. इसके बाद कैमरामैन ने धोनी और उनकी पत्नी से साथ में तस्वीर के लिए कई बार कहा, लेकिन फिर वह वापस नहीं आईं.
निक जोनास की हुईं प्रियंका चोपड़ा, ईसाई रीति रिवाज से विवाह संपन्न- मेहंदी सेरेमनी की Pics हुई वायरल
फिलहाल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी न सिर्फ ऑफस्क्रीन सुपरहिट हो रही है बल्कि जब भी दोनों एक साथ आए हैं, दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली की तीन फिल्में एक साथ की हैं, और तीनों ही सुपरहिट रही हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) 'रामलीला गोलियों की रास लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में एक साथ नजर आ चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं