विज्ञापन

अमिताभ बच्चन की वो खराब फिल्म, जिसे देखकर जया बच्चन बीच में ही छोड़कर चली गई थीं

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को हर कोई पसंद करता है. 'शोले', 'दीवार', 'जंजीर' जैसी सुपरहिट फिल्मों से लेकर 'पीकू' तक, उन्होंने हर तरह की फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है.

अमिताभ बच्चन की वो खराब फिल्म, जिसे देखकर जया बच्चन बीच में ही छोड़कर चली गई थीं
अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे खराब फिल्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को हर कोई पसंद करता है. 'शोले', 'दीवार', 'जंजीर' जैसी सुपरहिट फिल्मों से लेकर 'पीकू' तक, उन्होंने हर तरह की फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है. अपने खास अंदाज से अमिताभ ने बॉलीवुड को नई ऊंचाइयां दीं और लगभग हर सितारा उन्हें अपना आदर्श मानता है. लेकिन, हर सितारे की तरह अमिताभ के करियर में भी उतार-चढ़ाव आए. एक समय ऐसा था जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. उस दौर की एक फिल्म ऐसी थी, जिसे देखकर उनकी पत्नी जया बच्चन स्क्रीनिंग के बीच में ही उठकर चली गई थीं. लोग कहने लगे थे कि अब बिग बी का करियर खत्म हो गया. आइए, जानते हैं क्या है ये पूरा किस्सा.

जया को नहीं पसंद आई थी फिल्म  
ये बात 1990 के दशक की है, जब अमिताभ का करियर मुश्किल दौर से गुजर रहा था. उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही थीं और दर्शकों का स्वाद भी बदल रहा था. इसी दौरान 1997 में उनकी फिल्म 'मृत्युदाता' रिलीज हुई. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक थी. एक इंटरव्यू में अमिताभ ने बताया कि जया उनकी सबसे सख्त आलोचक हैं. जब 'मृत्युदाता' की स्क्रीनिंग हो रही थी, तो जया भी इसे देखने आई थीं. लेकिन फिल्म उन्हें इतनी खराब लगी कि वो बीच में ही उठकर चली गईं और पूरी फिल्म नहीं देख पाईं.

कमबैक की उम्मीद थी, लेकिन हुआ उल्टा  
'मृत्युदाता' 1992 के बाद अमिताभ की पहली बड़ी फिल्म थी, जिससे उनके कमबैक की उम्मीद थी. इस फिल्म को मेहुल कुमार ने डायरेक्ट किया था और इसका प्रोडक्शन अमिताभ की कंपनी एबीसीएल ने किया था. पांच साल बाद ये फिल्म उनके लिए नया मौका थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह पिट गई. इस असफलता ने अमिताभ की प्रोडक्शन कंपनी को भी मुश्किल में डाल दिया. फिल्म में अमिताभ ने एक डॉक्टर का किरदार निभाया था, जबकि उनकी पत्नी का रोल डिंपल कपाड़िया ने किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com