
मौनी रॉय (Mouni Roy) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्हें अपनी फिटनेस के लिए पहचाना जाता हैं. मौनी रॉय अकसर अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालती हैं, जिनमें वह कभी योग करती नजर आती हैं तो कभी समुद्र किनारे होती हैं. मौनी रॉय ने योग दिवस पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह योग नहीं बल्कि डांस करती नजर आ रही हैं. मौनी रॉय (Mouni Roy Video) का यह डांस वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है, और उस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. मौनी रॉय का अंदाज भी इस वीडियो में बहुत ही कमाल का है.
मौनी रॉय (Mouni Roy Video) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'योग...आत्मा का परमात्मा से मिलना का एक जरिया...मेरा योग...' मौनी रॉय के इस वीडियो को लगभग 14 लाख बार देखा जा चुका है और इस वीडियो कई सेलेब्रिटी ने भी कमेंट किए हैं.
टीवी एक्ट्रेस और योग पर खास फोकस कर रहीं आशका गोराड़िया ने इस वीडियो पर कमेंट किया हैं. आशका ने लिखा है, 'डांसिंग गॉडेस' जबकि वर्धा नाडियाडवाला ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, 'एकदम सही...' एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने टीवी सीरियल 'नागिन' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी, और वह अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड' फिल्म में भी नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं