
प्रयागराज के महाकुंभ मेले 2025 से वायरल हुईं माला बेचने वाली मोनालिसा की खूबसूरती की काया पलट गई है. मोनालिसा अपने कजरारे नैन और खूबसूरत चेहरे की बदौलत पूरे देश में वायरल हुई थीं. मेले में मोनालिसा को देखने वालों की भीड़ लगी रही थी और अपनी सुरक्षा के चलते मोनालिसा को महाकुंभ से घर भागना पड़ा था. वहीं, फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की हीरोइन बनाया और अपने साथ कई जगहों का दौरा कराया. इसी के साथ मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. अब सोशल मीडिया पर मोनालिसा के न्यू लुक की ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं.
मोनालिसा का न्यू लुक
सोशल मीडिया पर वायरल मोनालिसा की नई तस्वीरों ने उनके फैंस के बीच हंगामा मचा दिया है. आंखों पर चश्मा और सफेद कमीज पहने मोनालिसा इन तस्वीरों में मुस्कुराती हुईं सेल्फी ले रही हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कोई भी यकीन नहीं कर पाएगा कि यह महाकुंभ वाली वायरल गर्ल मोनालिसा है. इन तस्वीरों में मोनालिसा का लुक देखते ही बन रहा है और वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिख रही हैं. मोनालिसा के नए लुक पर उनके फैंस भी शॉक्ड हैं.
फोटो देखने के लिए यहां करें क्लिक
मोनालिसा ने लूटा फैंस का दिल
मोनालिसा के न्यू लुक पर एक फैन ने लिखा है, 'आप तो हीरोइन बन गई'. दूसरा फैन लिखता है, आपका लुक फायर है'. तीसरा फैन लिखता है, 'एक बार को मुझे लगा कि सोनाक्षी सिन्हा हैं'. चौथा लिखता है, 'बहु सुंदर लवरी पिक्चर्स'. एक और लिखता है, 'अब आपकी फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा है'. वहीं, कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने मोनालिसा के लिए रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं. मोनालिसा के फैंस अब ऐसे ही उन पर प्यार लुटा रहे हैं. गौरतलब है कि मोनालिसा बहुत जल्द फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से बडे़ पर्दे पर दस्तक देंगी. फिल्म में मोनालिसा एक आर्मी मैन की बेटी का रोल प्ले करेंगी. सनोज मिश्रा इससे पहले फिल्म काशी टू कश्मीर और द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल बना चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं