
Mission Mangal Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' ने रिलीज होने के साथ ही लोगों का दिल जीत लिया है. अपने दमदार प्रदर्शन से फिल्म ने दो दिन में ही ताबड़तोड़ कमाई की है. 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' ने मुंबई, पश्चिम बंगाल और मैसूर जैसे शहरों में सबसे जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक फिल्म 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' ने दूसरे दिन 16 से 17 करोड़ रुपए कमाए हैं. ऐसे में फिल्म ने अब तक करीब 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
Nach Baliye 9: बाल-बाल बची डांस रियलटी शो की यह जोड़ी, टीवी एक्ट्रेस के सिर पर लगी चोट
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' वास्तविक घटना पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए लोग मंगल ग्रह तक पहुंचने के सफर को बखूबी देख सकते हैं. दर्शकों के अलावा 'मिशन मंगल' ने समीक्षकों से भी खूब तारीफें बटोरी हैं. 'मिशन मंगल' के रिव्यू के अनुसार फिल्म अपने कंटेंट से दर्शकों को बांधे रख सकती है.
बता दें कि फिल्म 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वैज्ञानिक राकेश धवन का किरदार निभाया है. इस फिल्म के द्वारा अक्षय कुमार ने एक बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है. उनके अलावा मिशन मंगल के बाकी कलाकार भी अपनी-अपनी भूमिका में खूब जमे हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं