Mission Mangal Box Office Collection Day 12: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar), विद्या बालन (Vidya Balan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) बॉक्स ऑफिस (Mission Mangal Box Office Collection) पर जमकर तहलका मचा रही है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म देश के साथ विदेशों में भी खूब धूम मचा रही है. फिल्म मिशन मंगल ने रिलीज के 12वें दिन यानी सोमवार को 5-6 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. इस हिसाब से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ने अब तक 160 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई कर ली है. हालांकि अभी इसके आधिकारिक आंकड़े आने बाकी हैं.
संजय दत्त ने राजनीति में एंट्री को लेकर दिया ये बड़ा बयान, बोले- जानकर मेरे भाई जैसे...
#MissionMangal - #Overseas - Total after Weekend 2 [till 25 Aug 2019]: $ 5.85 million [₹ 42.01 cr]... Akshay Kumar's highest grossing film in *recent times*... #USA + #Canada [$ 2.73 mn] and #UAE + #GCC [$ 1.6 mn] are key contributors.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2019
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) ने विदेशों में अब तक 5.8 मिलियन की कमाई कर डाली है. इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है. वहीं पश्चिम बंगाल में फिल्म 'मिशन मंगल' अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पश्चिम बंगाल में फिल्म ने अब तक 8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इससे पहले उनकी रोबोट 2.0 ने 7 करोड़ 58 लाख की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया ने इसकी जानकारी दी है.
जावेद अख्तर ने ट्विटर पर कर डाली शिकायत, बोले- तीन दिन से बंद पड़ा है...
अक्षय कुमार (Akshay Kumar की 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करती है. बता दें कि 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' की शुरुआत GSLV सी-39 नाम के मिशन फेल होने से शुरू होती है. इसके मिशन डायरेक्टर राकेश धवन (Akshay Kumar) और प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे (Vidya Balan) होते हैं. मिशन फेल होने की वजह से राकेश धवन को मार्स मिशन के लिए शिफ्ट कर देते हैं और GSLV सी-39 प्रोजेक्ट के लिए नासा से आए साइंटिस्ट को कमान सौंप देते है. फिर निराश होकर घर में बैठी तारा को पूड़ी तलने की विधि से मार्स मिशन का प्रोजेक्ट सूझता है, जिसके लिए दोबारा नई टीम तैयार की जाती है. इसमें शरमन जोशी, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और एचजी दत्तात्रेय शामिल होते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं