विज्ञापन

Mission Impossible 8 Box Office Opening: 62 वर्षीय टॉम क्रूज का भारत में जादू बरकरार, पहले दिन की इतने करोड़ की ओपनिंग 

Mission Impossible-The Final Reckoning Box Office Collection Day 1: टॉम क्रूज की लेटेस्ट फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग ने 15 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग भारत में पहले दिन हासिल की है.   

Mission Impossible 8 Box Office Opening: 62 वर्षीय टॉम क्रूज का भारत में जादू बरकरार, पहले दिन की इतने करोड़ की ओपनिंग 
Mission Impossible 8 Box Office Collection Day 1: मिशन इम्पॉसिबल 8 कलेक्शन डे 8
नई दिल्ली:

Mission: Impossible-The Final Reckoning Box Office Collection Day 1: हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग' शनिवार को भारत में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को जहां मक्स रिपॉन्स देखने को मिला तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा की ओपनिंग टॉम क्रूज की लेटेस्ट फिल्म ने हासिल की. इसे देखकर लगता है कि 62 वर्षीय एक्टर के एक्शन के दीवाने भारत में भी मौजूद हैं, जो फिल्म देखने के लिए काफी दिनों से बेताब थे. हालांकि पहले वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन को देखना दिलचस्प होने वाला है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, ‘मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग' ने 17.45 करोड़ की ओपनिंग भारत में हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा कई ज्यादा है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ‘मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग' भारत में तय समय से छह दिन पहले रिलीज हुई है. पहले फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली थी. फिल्म हिंदी, अंग्रेजी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है.

फिल्म की बात करें तो पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने टॉम क्रूज प्रोडक्शन की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल : द फाइनल रेकनिंग' प्रस्तुत की है, जिसका निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है. एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हन्नाह वाडिंग हैम, कैटी ओ' ब्रायन, जेनेट मैकटीर, लुसी तुलुगरजुक और ट्रैमेल टिलमैन शामिल हैं. टॉम क्रूज अपने किरदार एथन हंट के रूप में वापस लौटे हैं. फिल्म में उनके साथ जाने-पहचाने चेहरे हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट भी अहम भूमिकाओं में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com