
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर सिने, राजनीतिक और सामाजिक जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. हिंदी फिल्म जगत के मशहूर कपूर परिवार के सदस्य ऋषि कपूर ने अपने ऊर्जा भरे अभिनय से बड़ी संख्या में लोगों को दिल जीता और लाखों की संख्या में प्रशंसक बनाए.67 वर्षीय ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को बुधवार सुबह एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया. उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी. गुरुवार सुबह उनका निधन हुआ. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ऋषि कपूर के फिल्मों में दिए योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभानी श्रद्धांजलि दी है. नकवी ने अपने ट्वीट में लिखा, "जमाना बड़े ग़ौर से सुन रहा था, तुम ही सो गए दास्तांं कहते-कहते"…. कला की विरासत, इंसानियत और शराफत से भरपूर ऋषि कपूर जी का निधन अपूरणीय क्षति। श्रद्धासुमन। ॐ शांति....
"जमाना बड़े ग़ौर से सुन रहा था, तुम ही सो गए दास्ताँ कहते-कहते"…. कला की विरासत, इंसानियत और शराफत से भरपूर ऋषि कपूर जी का निधन अपूरणीय क्षति। श्रद्धासुमन। ॐ शांति.... pic.twitter.com/DBhoWh1pcF
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) April 30, 2020
बुधवार को ही फिल्म अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ है और आज ऋषि कपूर के निधन की खबर ने सिनेमाप्रेमियों को गहरे शोक में डुबो दिया है.कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने इस भारतीय सिनेमा के लिए खौफनाक हफ्ता बताया है.
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा सहित कई सितारों ने ऋषि कपूर के निधन पर गहरा दुख जताया है. प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा: "मेरा दिल बहुत भारी है. यह एक युग का अंत है. ऋषि सर आपके साफ दिल और अथाह प्रतिभा का सामना फिर कभी नहीं करेंगे. नीतू मैम, रिधिमा, रणबीर और परिवार के बाकी सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे." अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट किया: "ऐसा लगता है जैसे हम एक बुरे सपने के बीच में हैं ... अभी-अभी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जी के निधन की निराशाजनक खबर सुनी, यह दिल दहला देने वाला है. वह एक किंवदंती, एक महान सह-कलाकार और परिवार के एक अच्छे दोस्त थे. मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है." अक्षय कुमार से पहले अमिताभ बच्चन ने उनके निधन को लेकर ट्वीट किया था कि मैं बिल्कुल टूट चुका हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं