
स्टार सिंगर मीका सिंह चर्चा में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. मीका सिंह अपने गानों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से भी चर्चा में रहते हैं. मीका सिंह ने हाल ही में बताया था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन, स्टार पंजाबी सिंगर गुरदास मान और शाहरुख खान को 50-50 लाख रुपये की रिंग भेंट की थी. मीका सिंह ने अपने हालिया इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान संग अपनी बातचीत को लेकर खुलासा किया है. गौरतलब है कि मीका सिंह ने बताया कि शाहरुख खान ने कैसे उन्हें उनकी गिफ्टेड रिंग को वापस करने की कोशिश की थी. मीका सिंह ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन कितने उदार और सज्जन इंसान हैं.
जब मीका सिंह ने दी थी 50 लाख की अंगूठी
मीका सिंह ने बताया कि शाहरुख खान ने इस रिंग को एक्सपेंसिव बताते हुए सिंगर को वापस करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने इसे वापस लेने से इनकार कर दिया. मीका ने बताया कि वह सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से बातचीत करने के लिए कितने आभारी रहते हैं. सिंगर ने बताया कि 'दीवार' अभिनेता ने उनकी एक फिल्म के सेट पर आने का निमंत्रण कैसे स्वीकार किया. मीका ने अमिताभ के व्यवहार और उदारता की प्रशंसा करते हुए कहा, 'हम हमेशा पंजाबी में बात करते हैं और वह मेरे जन्मदिन पर मुझे सबसे पहले बधाई देते हैं, इस तरह के लोग सिर्फ समय अवधि को ही कैद नहीं करते, बल्कि वे लोगों और उनके दिलों को भी कैद करते हैं, चाहे आप कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं, आप उनके बारे में बात करना जारी रखेंगे'.
शाहरुख खान के खास दोस्त हैं मीका सिंह
सिंगर मीका सिंह की बॉलीवुड में अच्छी जान-पहचान और उनका बड़े-बड़े स्टार संग उठना-बैठना है. मीका ने बताया कि एक बार शाहरुख खान उनकी फिल्म के सेट पर आए थे, जिसकी वजह से फैंस की भीड़ बढ़ गई थी. ऐसे में मीका ने अपनी हम्मर कार शाहरुख को दे दी थी और कहा था जब तक वो चाहे इसे रख सकते हैं. शाहरुख खान ने तीन महीने बाद मीका सिंह को उनकी कार लौटाई.
मीका ने पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की तारीफ करते हुए और खुद के अभिनय में उतरने के फैसले पर भी बात की. बिग बॉस रनर-अप प्रतीक सहजपाल, निक्की तंबोली और त्रिधा चौधरी अभिनीत अपनी आगामी फिल्म के बारे में कुछ जानकारी साझा करते हुए अभिनेता ने कहा, 'हिमेश भाई, आपसे प्यार करता हूं, क्योंकि आपने गायकों के लिए भी अभिनय करना संभव बना दिया'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं