विज्ञापन

एक्टर बनने का सपना रखता था ये इनफ्लुएंसर, मजबूरी में बना मजदूर, किया सफाई का भी काम, आज...

आइए आज हम आपको बताते हैं एक ऐसे शख्स की कहानी, जिनका नाम है दीपक महतो. जो एक एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे, लेकिन उन्हें एक मजदूर, दुकानदार के रूप में काम मिला और अब सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.

एक्टर बनने का सपना रखता था ये इनफ्लुएंसर, मजबूरी में बना मजदूर, किया सफाई का भी काम, आज...
कभी एक्टर बनना चाहता था ये इनफ्लुएंसर, मजबूरी में बना मजदूर
नई दिल्ली:

कहते हैं अगर किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हे उस मिलवाने के लिए लग जाती है. कायनात का तो पता नहीं लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है, जहां पर अगर आप पूरे दिल और दिमाग से लग जाए तो आपको आपकी मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता हैं. यहां पर कई लोग अपनी किस्से-कहानी शेयर करते हैं या रील्स बनाते हैं. जिनमें से कुछ लोगों की रील्स तो काम कर जाती हैं, लेकिन कुछ के रील्स हमारे दिल को छू जाती हैं. ऐसे ही एक शख्स है दीपक महतो, जिनकी कहानी आपको भी रुला देगी. कभी मजदूर, दुकानदार, चपरासी का काम करने वाले दीपक महतो के आज एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं.

कौन है दीपक महतो

दीपक महतो एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दीपक अक्सर अपने वीडियो के जरिए अपनी जिंदगी की झलकियां शेयर करते हैं, उनके कंटेंट को फॉलोअर्स खूब पसंद करते हैं. वैसे तो दीपक का सपना जिंदगी में एक्टर बनने का था और वह बॉलीवुड गानों पर लिप्सिंग और एक्टिंग भी बेहतरीन करते हैं. लेकिन कभी 15 साल पहले एक्टर बनने का सपना लेकर आए दीपक महतो को मजदूरी से लेकर दुकानदारी तक करना पड़ा, आइए जानें उनकी स्टोरी.

दीपक महतो की स्ट्रगलिंग स्टोरी

दीपक महतो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि 2016 में दीपक पुणे के जुपिटर हॉस्पिटल बाणेर में मार्बल कटर के रूप में काम करते थे. 2017 में दीपक लालबाग अशोक टावर में मजदूर के रूप में काम करते थे. इसके बाद 2019 में लेबर के रूप में काम किया. उसके बाद लॉकडाउन लग गया, तो उनकी चार-पांच साल की मेहनत की कमाई भी खर्च हो गई. दीपक ने बताया कि 2 साल तक वह मुंबई वापस नहीं आ सके, लेकिन लॉकडाउन के दौरान दीपक ने काम नहीं छोड़ा, उन्होंने कंस्ट्रक्शन साइट पर हाउसकीपिंग के रूप में काम करना शुरू किया.

सोशल मीडिया पर बनाना शुरू किया रील्स

दीपक ने जीवन में कभी रुकने में विश्वास नहीं किया, शायद यही कारण है कि उन्हें अपनी कड़ी मेहनत का इनाम मिला. उन्होंने अपने प्रोफेशनल लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया. 2023 में वह मरीन ड्राइव एक्सप्रेस टावर में एक बढ़ई के रूप में काम करते थे. 2024 में उन्होंने गोदरेज के एक स्टोर कीपर के रूप में काम किया और सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ी हुई छोटी-छोटी रील्स बनाकर शेयर किया, जो नेटीजंस को भी खूब पसंद आया और आज उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं. 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: