
बॉलीवुड में अब एक्ट्रेस के लिए बिकिनी और स्विम सूट पहनना कोई बड़ी बात नहीं रह गया है. अब हर फिल्म में एक्ट्रेस इंटेंस सीन देने में पीछे नहीं हट रही हैं. एक दौर ऐसा भी था हिंदी सिनेमा में जब एक्ट्रेस साड़ी में नजर आती थीं. फिल्मों में सबसे पहले बिकिनी और स्विमसूट पहनने में शर्मिला टैगोर और जीनत अमान का नाम आता है, लेकिन नहीं. इन दोनों दिग्गज अदाकारा से पहले तीस के दशक में एक मराठी एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन स्विम सूट पहन पर्दे पर धमाका मचा दिया था. यह पहली बार था जब किसी एक्ट्रेस ने किसी फिल्म में स्विम सूट पहना था. इस एक्ट्रेस के बाद शर्मिला टैगोर और जीनत अमान जैसी एक्ट्रेस स्विम सूट और बिकिनी में नजर आई थीं.
किस एक्ट्रेस ने पहना सबसे पहले स्विमसूट
दरअसल, बात कर रहे हैं मराठी फिल्म ब्रह्मचारी की, जो साल 1938 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस मीनाक्षी शिरोडकर को ऑनस्क्रीन स्विमसूट में देखा गया था. सिनेमा का यह ब्लैक एंड व्हाइट जमाना था. फिल्म के गाने यमुना जली खेलु खेल में एक्ट्रेस ने स्विम सूट पहना था. जब दर्शकों की नजर मीनाक्षी के इस लुक पर गई तो वो हक्का-बक्का रह गए, क्योंकि पर्दे पर दर्शकों के लिए यह पहला एक्सपीरियंस था. वहीं, यह गाना हिंदी में भी डब किया गया तो और मीनाक्षी और पॉपुलर हो गईं. जानकर हैरानी होगी कि मीनाक्षी शिरोडकर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर की दादी थीं.
कौन हैं मीनाक्षी शिरोडकर?
मीनाक्षी का जन्म 1916 में हुआ और उनका असली नाम रतन पेडनेकर था. उन्होंने 19 साल की उम्र में डा. शिरोडकर से शादी रचाई. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम मीनाक्षी शिरोडकर रख लिया था. ब्रह्मचारी उनकी डेब्यू फिल्म थी और उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म में ही स्विम सूट पहन शोर मचा दिया था. शर्मिला टैगोर की बात करें तो उन्होंने साल 1967 में एन इवनिंग इन पेरिस और आमने-सामने फिल्मों में बिकिनी पहन गदर मचा दिया था. 70 के दशक में जीनत अमान ने कई फिल्मों में बिकिनी सीन दिए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं