Maroon Color Sadiya: भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया की इन दिनों धूम है. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के इस गाने को यूट्यूब पर 15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं भोजपुरी फिल्म फसल के गाने मरून कलर सड़िया को लेकर खूब रील्स और शॉर्ट्स भी बन रहे हैं. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को नीलकमल सिंह और कल्पना ने गाया है. लेकिन इस पर बने एक वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक लड़की बीच सड़क पर मरून कलर सड़िया पर डांस कर रही है और तभी उसके साथ कुछ मजेदार होता है.
मरून कलर सड़िया वायरल वीडियो
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया पर डांस करने वाली इस लड़की का यूट्यूब शॉर्ट्स जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. मजेदार यह है कि लड़की ने मरून कलर सड़िया गाने पर डांस करने के लिए नीले रंग की साड़ी चुनी है. बात करें डांस वेन्यू की, तो ये किसी सड़क का नजारा है. वैसे ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वीडियो में दिख रही सड़क भी बेहद खूबसूरत है जिसके दोनों और पेड़ ही पेड़ हैं. इस सड़क पर ये लड़की गाने पर पूरी शिद्दत के साथ डांस कर रही होती है तभी पीछे से एक बाइक वाला आता दिखाई देता है. हालांकि उस की वजह से युवती के डांस पर कोई असर नहीं पड़ा.
मरून कलर सड़िया सॉन्ग
भोजपुरी फिल्म फसल के मरून कलर सड़िया गाने में आप दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे को देख सकते हैं. जो लोगों को इस कदर पसंद आ रही हैं कि गाना यू ट्यूब पर 15 करोड़ से भी ज्यादा हिट्स हासिल कर चुका है. ये गाना भोजपुरी फिल्म फसल का गाना है. जो किसान की जिंदगी के हर रंग को जाहिर करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं