पंचायत वेब सीरीज की तीसरी किश्त ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. गांव फुलेरा के बाशिंदे तो घर घर के फेवरेट हो ही गई हैं. इस वेब सीरीज के गाने भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस वेबसीरीज के जरिए सांसद मनोज तिवारी को भी एक नई खुशी हासिल हुई है. हाल ही में मनोज तिवारी ने लोकसभा का चुनाव जीत लिया है. इसी बीच उनका गाया हुआ गाना भी जबरदस्त तरीके से हिट हुआ है. इसके टाइमिंग को लेकर खुद मनोज तिवारी ने खुशी जाहिर की है. आपको बता दें कि सांसद होने के साथ साथ मनोज तिवारी भोजपुरी सिंगर और एक्टर भी हैं. उनका गाया गाना रिंकिया के पापा खासा फेमस रहा है.
इस तरह जताई खुशी
मनोज तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो जीत के बाद एक इंटरव्यू दे रहे हैं. उसमें उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ते समय उनके दो गाने दुनियाभर में पहले पायदान पर ट्रेंड कर रहा था. जिसमें से एक गाना बाघ का करेजा लेकर ऊपर वाला भेजा. और दूसरा गाना है पंचायत वेब सीरीज 3 का गाना. ये गाना है ए ललना हिंद का सितारा. मनोज तिवारी अपने इंटरव्यू में कह रहे हैं कि ये संयोग है कि चुनाव के समय पर उनके दोनों गाने हिट हुए. और, दोनों को सुनकर लोगों को नरेंद्र मोदी की ही याद आती थी. इस बात पर उन्होंने खुशी जताई.
एक्टर और सिंगर भी है मनोज तिवारी
आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता है. उनका मुकाबला कांग्रेस के कन्हैया कुमार से था. सांसद होने के साथ साथ मनोज तिवारी एक शानदार सिंगर और एक्टर भी हैं. उनके करियर की शुरुआत भोजपुरी गानों को गाने से हुई थी. जिसने उन्हें पहचान दिलाई. फिर उन्हें भोजपुरी फिल्में करने का मौका भी मिला. इसमें भी वो काफी हिट रहे. अब राजनीति की दुनिया में भी उनके नाम का डंका बज रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं