
'गली गुलियां' फिल्म में मनोज वाजपेयी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मनोज वाजपेयी ने शेयर की बात
अपने करियर के बारे में कहा
‘सत्या’ फिल्म से मिली थी पहचान
पंजाबी सिंगर मिस पूजा ने दी ऐसी मिसाल, देखकर गर्व से सिर ऊंचा कर लेंगे आप... देखें Vide
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हालातों से इतनी आसानी से हार नहीं मानता. मुझे पता होता है कि मुझे क्या करना है. चाहे मैं कुछ हासिल कर पाऊं या नहीं लेकिन मैं अंत तक प्रयास करने में यकीन रखता हूं. जो चाहता हूं वह कभी-कभी मिल जाता, तो कभी-कभी नहीं भी मिलता है, लेकिन आप यह जुआ खेलते हैं.’’ वाजपेयी की फिल्म ‘गली गुलियां’ इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है.
देखें ट्रेलर-
Toronto International Film Festival 2018: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मंटो' सहित ये 11 भारतीय फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
बता दें, अभिनेता मनोज वाजपेयी ने आगामी फिल्म 'गली गुलियां' (Gali Guleiyan) की पहली झलकी जारी की. उन्हें इस फिल्म के लिए मेलबर्न (आईएफएफएम) 2018 के भारतीय फिल्म महोत्सव में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अपनी भूमिका के बारे में मनोज वाजपेयी ने कहा, "'गली गुलियां' में मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित इसके कंटेंट ने किया, जो रंगीन तस्वीर के दूसरे 'क्लॉस्ट्रोफोबिक' पक्ष को देखता है कि कई फिल्में अतीत में पुरानी दिल्ली के सामने प्रकट हुई हैं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं