विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2024

मनोज बाजपेयी मे 22 साल बाद बताया क्यों किया था शाहरुख खान की देवदास में चुन्नीलाल का रोल रिजेक्ट

भैया जी के रिलीज के बीच मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्हें संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई शाहरुख खान की देवदास में चुन्नीलाल का रोल ऑफर हुआ था.

मनोज बाजपेयी मे 22 साल बाद बताया क्यों किया था शाहरुख खान की देवदास में चुन्नीलाल का रोल रिजेक्ट
देवदास में चुन्नीलाल को रोल मनोज बाजपेयी ने ठुकराया था
नई दिल्ली:

गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में सुशांत सिन्हा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि चुन्नीलाल का रोल उन्हें ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 22 साल बाद एक्टर ने बताया कि उन्हें देवदास का रोल निभाना था. दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि कभी उन्होंने कोई ऐसी फिल्म रिजेक्ट की है, जो बड़ी हिट साबित हुई तो उन्होंने बताया कि देवदास में जैकी श्रॉफ द्वारा निभाया गया चुन्नीलाल का रोल उन्हें ऑफर हुआ था. 

एक्टर ने कहा, हां मुझे जैकी श्रॉफ का रोल देवदास में ऑफर हुआ था और मैंने तुरंत मना कर दिया. मैंने संजय लीला भंसाली से कहा, संजय यार मेरी तो हमेशा से इच्छा थी देवदास करने की. वह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और मुझे अफसोस है छोड़ने का. मैं थियेटर के दिनों से देवदास का रोल निभाना चाहता था. तब से मैं दिलीप कुमार की फिल्म देखता था और किताबें पढ़ता था. लेकिन मुझे बुरा नहीं लगा. 

इससे पहले बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कहा था कि शाहरुख ही थे जो उन्हें पहली बार डिस्को ले गए थे. एक्टर बोले- 'वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो मारुति वैन में आते थे. उन दिनों मारुति वैन, लाल रंग की, मुझे आज भी याद है. वह वही हैं जो मुझे पहली बार दिल्ली के ताज में डिस्को ले गए. मेरा मतलब है कि हम बहुत छोटे थे, हम अपनी किशोरावस्था से बाहर निकले ही थे और हमारी मुलाकात हुई. वह कुछ समय के लिए बैरी जॉन के ग्रुप का हिस्सा थे.' 

गौरतलब है कि मनोज बाजपेयी की हाल ही में भैया जी रिलीज हुई है, जो धीरे धीरे ही सही कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर रही है. हालांकि बजट कलेक्शन से अभी भी फिल्म दूर है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com