विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2020

कैंसर सर्वाइवर मनीषा कोइराला ने योग से की दिन की शुरुआत, यूं दी फैंस को फिट रहने की प्रेरणा- देखें Photos

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें 49 वर्षीय एक्ट्रेस योग करती हुई नजर आ रही हैं.

कैंसर सर्वाइवर मनीषा कोइराला ने योग से की दिन की शुरुआत, यूं दी फैंस को फिट रहने की प्रेरणा- देखें Photos
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने योग से की अपने दिन की शुरुआत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मनीषा कोइराला ने योग से की अपने दिन की शुरुआत
कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस ने दी फैंस को फिट रहने की प्रेरणा
मनीषा कोइराला की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) अपनी फिल्मों के लिए खूब जानी जाती हैं. अपनी फिल्मों के जरिए मनीषा कोइराला ने देशभर में खूब नाम कमाया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपनी एक पोस्ट के जरिए फैंस को फिट रहने की भी प्रेरणा दी है. दरअसल, मनीषा कोइराला ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें 49 वर्षीय एक्ट्रेस योग करती हुई नजर आ रही हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए मनीषा कोइराला ने फैंस को योग करने के लाभ के बारे में भी परिचित कराया. 

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने योग के बारे में बीकेएस अय्यंगर के विचार साझा करते हुए लिखा, "योग केवल चीजों को देखने का नजरिया ही नहीं बदलता, यह उस इंसान को भी बदल देता है जो देख रहा है." मनीषा कोइराला की इन तस्वीरों को लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही उनकी जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. एक्ट्रेस इन तस्वीरों में पूरे ध्यान के साथ योग करती हुई दिख रही हैं. बता दें कि मनीषा कोइराला फैंस के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं. उन्होंने कैंसर को मात देते हुए उसपर एक किताब भी लिखी थी, जिसका नाम है 'हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी ए न्यू लाइफ.'


बता दें कि मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) नेपाली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में भी जबरदस्त पहचान बनाई. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'सौदागर' से डेब्यू किया था और उनका सॉन्ग 'ईलू ईलू' खूब लोकप्रिय भी हुआ था. सलमान के साथ उनकी फिल्म 'खामोशी' को भी खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा मनीषा कोइराला 'दिल से', 'लज्जा', 'बॉम्बे', 'खामोशी', 'संजू' और 'प्रस्थानम' जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए भी खूब जानी जाती हैं. मनीषा कोइराला ने कैंसर से लंबी जंग लड़ी है, और उसे हराने में सफल भी रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: