विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

मंदाकिनी के हीरो राजीव कपूर ने जिस लड़की से शादी के लिए की परिवार से बगावत, दो साल बाद ही हो गया तलाक

राजीव कपूर अपने भाइयों ऋषि कपूर या रणधीर कपूर जितने सफल नहीं हो पाए.  बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर के बेटे होने के बाद भी उन्हें असफलता मिली. उन्होंने फिल्म एक जान हैं हम से डेब्यू किया था.

मंदाकिनी के हीरो राजीव कपूर ने जिस लड़की से शादी के लिए की परिवार से बगावत, दो साल बाद ही हो गया तलाक
मंदाकिनी के हीरो राजीव कपूर ने इस लड़की के लिए की बगावत
नई दिल्ली:

राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) अपने भाइयों ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) या रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) जितने सफल नहीं हो पाए.  बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर के बेटे होने के बाद भी उन्हें असफलता मिली. उन्होंने फिल्म एक जान हैं हम से डेब्यू किया था. लवर बॉय और कुछ फिल्मों में उन्होंने ज़बरदस्त एक्टिंग की. राम तेरी गंगा मैली उनकी बड़ी हिट थी. फिल्म में मंदाकिनी उनकी हीरोइन थी.  हालांकि राजीव को बड़ी हिट देने के बाद भी फायदा नहीं हुआ. टैलेंटेड एक्टर और कपूर परिवार से होने के बाद भी वह प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस नहीं कर पाए और काफी परेशानियों में उनकी जिंदगी गुजरी. 

रणधीर ने राजीव के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था, वह 'अपने जीवन में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण' करियर पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सका. दरअसल राजीव कपूर की शादी 2001 में आरती सभरवाल से हुई थ. यह शादी केवल दो महीने तक चली. उनके जीवन में कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं, जिससे वह भटक गए और गहरी निराशा में डूब गए. पर्सनल लाइफ की परेशानियों के कारण वह अपने करियर पर ध्यान नहीं दे पाए. वह कपूर परिवार में सबसे प्रतिभाशाली थे. उन्होंने एक फिल्म (प्रेम ग्रंथ, 1996) का निर्देशन भी किया, जो फ्लॉप रही. 

कौन थी आरती सभरवाल
आरती सभरवाल आर्किटेक्ट थी. राजीव कपूर और उन्होंने डेटिंग के बाद शादी की. राजकपूर को उनका रिश्ता नामंजूर था. ऐसे में दोनों के रिश्तों में दूरिया आती गई और दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद आरती ने अपना बिजनेस कनाडा शिफ्ट कर लिया. शादी टूटने के बाद राजीव का प्यार पर से भरोसा उठ गया और उन्होंने दोबारा शादी नहीं की. 

q59819l8

रणधीर ने बताया था कि असफल शादी के बाद, राजीव की कुछ गर्लफ्रेंड थीं, लेकिन दोबारा शादी की कोई इच्छा नहीं थी. वह निराश हो गया था. मुझे डर था कि अगर राजीव के साथ कुछ भी गलत होगा तो वह शराब के कारण होगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि उसकी मौत हो जाएगी.  राजीव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. 

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com