विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2020

मणिपुरी लड़की पर दिल्ली में एक शख्स ने थूका और 'कोरोना' कहकर भागा, तो बॉलीवुड एक्टर ने यूं लगाई फटकार...

सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दिल्ली में एक मणिपुरी लड़की पर एक शख्स थूककर (Manipuri Girl Spat On By Delhi Man) भाग गया, और उसे 'कोरोना' भी कहा. इसे लेकर बॉलीवुड एक्टर का यूं रिएक्शन आया है.

मणिपुरी लड़की पर दिल्ली में एक शख्स ने थूका और 'कोरोना' कहकर भागा, तो बॉलीवुड एक्टर ने यूं लगाई फटकार...
मणिपुर की लड़की पर दिल्ली में एक शख्स ने थूका मनीष पॉल (Maniesh Paul) का ट्वीट् हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण जहां पूरा देश सहमा हुआ है. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों को बॉलीवुड एक्टर मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. य़ह तस्वीर में दिल्ली के विजय नगर इलाके की है, जहां एक स्कूटी सवार शख्स ने मणिपुरी लड़की पर पहले थूका और फिर उसे 'कोरोना (Corona)' कहकर भाग गया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया है, "दिल्ली के विजयनगर में एक मणिपुरी लड़की पर एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति ने पहले थूका और फिर उसे 'कोरोना' कहकर अपनी सफेद स्कूटी पर भाग गया."


इस फोटो को शेयर करते हुए मनीष पॉल (Maniesh Paul Twitter) ने लिखा, "यह एक-साथ होने का समय है, बेवकूफों की तरह व्यवहार करना बंद करो." मनीष पॉल के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से भारत में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर कुल 415 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत के एक-एक मामले सामने आए हैं. इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में एक-एक मौत हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com