Malaikottai Vaaliban Twitter Review In Hindi: 25 जनवरी को केवल ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर ही नहीं बल्कि साउथ की दो फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें योगी बाबू की थोकुदुरई और मोहनलाल की मलैकोटै वालिबन है, जिसकी बीते दिनों खूब चर्चा सुनने को मिली है. 63 साल के एक्टर की मलैकोटै वालिबन का भले ही दमदार प्रमोशन देखने को मिला हो. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म की रिलीज होते ही खूब चर्चा देखने को मिल रही है. वहीं फैंस इसे मास्टरपीस कहते हुए नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने ट्विटर पर रिएक्शन देते हुए लिखा, मलैकोटै वालिबन का निर्माण की खासियत लिजो स्टाइल और गुणवत्तापूर्ण काम के साथ तकनीकी रूप से बहुत समृद्ध है. मोहनलाल पूरी फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग कर रहे हैं. हालांकि दूसरे भाग की बात करें तो पटकथा और लेखन थोड़ा कमजोर है. ओवर ऑल फिल्म ओके है. आइडिया नहीं लगा सकते कि फिल्म कनेक्ट करेगी या नहीं.
#MalaikottaiVaaliban :Technically very rich with a typical Lijo style of making and quality work. @Mohanlal did an excellent perfo throughout the film though the screenplay and writting is bit weak when comes to second half
— Moviemaniaç (@Moviemaniac555) January 25, 2024
Overall OK watch ! No idea about it connect to everyone pic.twitter.com/BYKfoZO27O
expected kgf/baahubali and positive from those who went to watch a LJP film.
— amaljith (@AmaljithJithu) January 25, 2024
Box office verdict depends on family audience' response.
NB : You can even watch the film just only for that post interval sequence 💥💥#MalaikottaiVaaliban pic.twitter.com/0ZVso8m1TG
दूसरे यूजर ने लिखा, फिल्म जो देखने गए उनके पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. आप फिल्म को इंटरवल तक देख सकते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, निराशाजनक... एलजेपी स्टाइल मूवी लेकिन बड़ी ऑडियंस के लिए यह काफी नहीं है. एक्शन भी काम नहीं आया. पता नहीं क्यों दूसरे पार्ट का अनाउंस किया है.
Disappointing ..
— Kiran.k.g (@kirankg99) January 25, 2024
LJP style movie.. But won't suit for Mass Audience .
Action also not worked for me.
I don't no why they announced 2nd Part🤐.
Odiyan, Marakar, MalaikottaiVaaliban#MalaikottaiVaaliban
⭐⭐💫 For Technical aspects . https://t.co/Y5hjmbeZew
चौथे यूजर ने लिखा, डीओपी को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए. मास्टरपीस है. पांचवे यूजर ने लिखा, मोहनलाल ने पूरी फिल्म पर टेक ओवर किया है. खूनी इंटरवल के बाद का सीन देखने लायक है.
DOP should get the national award
— Matt.S (@mattskumar) January 25, 2024
Masterpiece ✨✨#MalaikottaiVaaliban #VaalibanOnJan25 #VaalibanVaraar
फिल्म की बात करें तो लिजो जोस पेलिसेरी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में मोहनलाल अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म को फैंस का अबतक खूब प्यार मिला है, जिसके बाद अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कितना कमाल दिखाती है और फाइटर से कितनी फाइट कर पाती है. यह देखना दिलचस्प होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं