
मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पेरिस वेकेशन पर गई हैं. आए दिनों मलाइका एक से एक रोमांटिक और खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर कर फैन्स को दीवाना बना रही हैं. वहीं फैन्स को भी कपल की नई तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है. इसी क्रम में मलाइका ने पेरिस में दीपिका पादुकोण का विज्ञापन देखा. जिसे देखते ही वे विज्ञापन की वीडियो बनाने से अपने आपको रोक ना सकीं. उन्होंने इस विज्ञापन का वीडियो बना अपने इंस्टाग्राम एकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया है.

Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा पेरिस तो घूम ही रही हैं साथ ही अपने दोस्तों की तस्वीरें और उनकी सक्सेस देख उनकी तारीफ भी कर रही हैं. जी हां, हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की दीपिका पादुकोण पेरिस के एक विज्ञापन में नजर आ रही हैं. दीपिका को देखते ही मलाइका विज्ञापन की वीडियो बनाने से अपने आपको रोक नहीं पाईं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ वे लिखती हैं. 'Eternal Trendsetter' मलाइका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें की मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर 25 जून को पेरिस गए थे. जहां उन्होंने अर्जुन कपूर का 36वां जन्मदिन मनाया था. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें इन दिनों लाइमलाइट में रहीं.
VIDEO: आर माधवन फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' के प्रमोशन में जुटे, पैपराजी को एयरपोर्ट पर दिए पोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं