विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2020

मलाइका अरोड़ा से पूछा 'मक्खन किससे बनता है' तो एक्ट्रेस का आया मजेदार रिएक्शन

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से जुड़ा एक मीम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मीम में एक सवाल के जवाब के तौर पर मलाइका अरोड़ा की फोटो लगाई गई है.

मलाइका अरोड़ा से पूछा 'मक्खन किससे बनता है' तो एक्ट्रेस का आया मजेदार रिएक्शन
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने खुद पर बने मीम को किया शेयर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी फोटो और वीडियो को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन हाल ही में उनकी फोटो और वीडियो से इतर उनसे जुड़ा एक मीम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मीम में एक सवाल के जवाब के तौर पर मलाइका अरोड़ा की फोटो लगाई गई है. इस मीम को खुद मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर किया है, जिसने सबका खूब ध्यान खींचा है. मलाइका अरोड़ा ने इस मीम को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा, "बोलो."

धर्मेंद्र ने मां को लेकर किया ट्वीट, बोले- मुझे घर खर्च के बारे में बताती थीं लेकिन मैं...

h01qhgjo

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के इस मीम में लिखा था, "घी अगर मक्खन से बनता है तो, मक्खन किसका बनता है?" इसके जवाब में मलाई न लिखकर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की फोटो शेयर की गई थी. क्योंकि अगर कोई व्यक्ति एक्ट्रेस की फोटो देखकर उनका नाम बोलेगा तो उसे जवाब मिल जाएगा. मीम से इतर बीते कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी. इस फोटो में एक्ट्रेस योग की मुद्रा में नजर आ रही थीं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, "फिटनेस का सबसे बड़ा नियम यह है कि छुट्टी हो या न हो, वर्कआउट कभी भी नहीं रुकना चाहिए."

शाहरुख खान से फैन ने पूछा 'फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, कैसा लग रहा है?', एक्टर ने करारा जवाब देकर किया मुंह बंद

Hello there, Divas! #malaikasmondaymotivation One of my biggest fitness rules is, holiday or no holiday, workout shouldn't stop. Find some time to squeeze some sort of workout in your schedule. 
On that note, here's #malaikasmoveoftheweek to get you started for an awesome week. Don't forget to tag @thedivayoga and #malaikasmoveoftheweek . This week's pose is is Modified Reclined Pigeon Pose
 1. To begin, come onto your back with your knees bent and your thighs parallel and hip-distance apart. 2. Cross your left ankle over your right thigh, making sure that your anklebone clears your thigh. Actively flex your front foot by pulling your toes back. 3. Pull your right knee in toward your chest, thread your left arm through the triangle between your legs and clasp your hands around the back of your right leg. 4. If it feels good for you, straighten the right leg and bring your head up towards the left shin. Keep pulling your right leg in to feel a nice stretch across your left glutes as well as the right hamstring. 5. Switch legs and repeat on the other side Have a happy week Divas!

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों एमटीवी पर आने वाले शो 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' (Supermodel Of The Year) जज कर रही हैं. इस शो में भी मलाइका का अंदाज देखने लायक होता है. शो से इतर मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर लिया है. लेकिन दोनों ने अपनी शादी को लेकर कोई बात नहीं की है. मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर वह और अर्जुन कपूर शादी करते हैं तो वह इस बारे में लोगों को बताने से बिल्कुल नहीं कतराएंगी.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com