
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने 4 महीने बाद की काम पर वापसी
खास बातें
- मलाइका अरोड़ा ने 4 महीने बाद की काम पर वापसी
- एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा लग रहा है लंबी छुट्टी के बाद स्कूल जा रही हूं
- मलाइका अरोड़ा का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने 4 महीने बाद अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस कोरोना के कारण जहां घर में ही समय बिता रही थीं तो वहीं अनलॉक में वह करीब 4 महीने बाद अपने काम पर लौटती हुई नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने घर से लेकर इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट तक पहुंचने का सफर दिखाया है. मलाइका अरोड़ा ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अतिरिक्त सावदानी, अतिरिक्त प्रयास और ढेर सारी दुआओं के साथ निकली, जिससे सब चीजें अच्छी गुजरें. अपनी जिंदगी और काम को रिस्टार्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
परिवार साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा तो फैन्स बोले- कहीं रणबीर-आलिया की तरह गुपचुप शादी तो नहीं करने जा रहीं ?
अरबाज की gf जॉर्जिया एंड्रियानी को बर्थडे पर शहनाज गिल ने यूं खिलाया केक, बॉन्डिंग देख फैन्स ने कहा- बेस्ट फ्रेंड्स
Malaika Arora के हाथ में जो है उसे देखकर आ जाएगा मुंह में पानी, फूड लवर्स आज ही कर लेंगे रेस्तरां का रुख, देखें Photos
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के इस वीडियो को अब तक 7 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपने वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "लगभग 4 महीने बाद काम की फिर से शुरुआत के लिए बाहर निकले. अपने साथ मिली-जुली भावनाओं का बैग लेकर, ढेर सारा उत्साह, घबराहट और खुशियों के साथ. चीजें समान नहीं थीं लेकिन शो को चलना चाहिए. अतिरिक्त सावधानी, अतिरिक्ट प्रयास और ढेर सारी दुआओं के साथ, जिससे चीजें अच्छी गुजरें. हम अपना काम और जिंदगी दोबारा से शुरू कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो लंबी छुट्टी के बाद मेरा पहला स्कूल का दिन हो और मैं दोस्तों से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं."
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि घर से निकलने से पहले एक्ट्रेस के सारे सामान को पहले सेनेटाइज किया गया. इसके बाद वह शूटिंग के सेट पर पहुंची, जहां पहले उनका चेकअप हुआ और उसके बाद उन्हें एंट्री मिली. इसके बाद एक्ट्रेस अपने वेनिटी वैन में पहुंची, जहां उनका मेकअप किया गया. एक्ट्रेस ड्रेसअप करके, चेहरे पर मास्क लगाकर वैन से बाहर निकलीं और इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच तक पहुंची. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकार भी खूब कमेंट कर रहे हैं.