विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2022

मलाइका अरोड़ा ने वर्क आउट करते हुए शेयर की तस्वीरें, बोलीं- कंसिस्टेंसी सीक्रेट है

मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने वर्कआउट की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में वे कुछ बेहद टफ योग के पोज करती नजर आ रही हैं.

मलाइका अरोड़ा ने वर्क आउट करते हुए शेयर की तस्वीरें, बोलीं- कंसिस्टेंसी सीक्रेट है
मलाइका अरोड़ा फोटो
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा फिल्मों में तो एक्टिव नहीं हैं, इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी फिटनेस वीडियोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए देखी जाती हैं. उनकी हर एक वीडियो को उनके चाहने वाले पसंद भी खूब करते हैं. मलाइका अक्सर अपने पोस्ट के जरिए लोगों को फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के प्रति इंस्पायर करती हैं. मलाइका अरोड़ा ने एक ऐसा ही पोस्ट एक बार फिर कर दिया है, जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस की जमकर सराहना भी कर रहे हैं. 

मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने वर्कआउट की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में वे कुछ बेहद टफ योग के पोज करती नजर आ रही हैं. मलाइका ने एक के बाद एक कुल अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें योग करते हुए देखा जा सकता है. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस इसके कैप्शन में लिखती हैं, "मैट पर आओ और अपने लिए हर रोज इसे करो. अपने फिजिकल हेल्थ के लिए. अपने मेंटल हेल्थ के लिए. अपने इमोशनल हेल्थ के लिए. अपने स्पिरिचुअल हेल्थ के लिए. कंसिस्टेंसी सीक्रेट है और कुछ नहीं. क्या आपने आज अपनी योग प्रैक्टिस की है?". मलाइका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए 'MalaikasMoveOfTheWeek' हैशटैग का इस्तेमाल किया है. 

मलाइका के इस पोस्ट को कुछ ही देर में 1 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "मलाइका मैम आप मुझे बहुत इंस्पायर करती हैं", तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "आज के यूथ को आपसे सीखना चाहिए". बात करें पर्सनल लाइफ की तो मलाइका अरोड़ा इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.

ये भी देखें: दीपिका और रणवीर बेंगलुरु से लौटे, दोनों व्‍हाइट आउटफिट में आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com