मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं, लेकिन पिछली बार उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं अब लंबे समय बाद मालाइका ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में वे अपने घर की बालकनी से बाहर की ओर झांकती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने लंबा सा पोस्ट किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मालइका ने हाल ही में तस्वीर साझा करते हुए लिखा- पिछले दिनों जो कुछ हुआ जो भी घटना हुई वह अविश्वसनीय थी. इस घटना के बारे में सोचती हूं तो ये एक फिल्म का सीन मालूम पड़ता है. विश्वास नहीं हो रहा की ये भी हुआ था. लेकिन शुक्र है की इस घटना के बाद मेरा मेरे स्टाफ के लोग मुझे अस्पताल ले गए. कई महान लोगों ने मेरी देखभाल की. वहीं डॉक्टर्स ने भी मेरा तुरंत इलाज कर मुझे सेफ फील करवाया. मैं सभी की आभारी हूं. मेरे दोस्तों और मेरे इंस्टाग्राम के परिवार से जो मुझे प्यार मिला है उसके लिए शब्द नहीं हैं. इन सभी चीजों ने मुझे मजबूत किया. इसी तरह आप अपनी शुभकामनाएं मुझपर बनाएं रखें. मैं सभी का दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं. मैं अब एक नए जोश के साथ उभरी हूं. मैं अब ठीक हो रही हूं, मैं आए दिनों अपने आपको विश्वास दिलाती हूं की मैं एक फाइटर हूं.
बता दें की मालाइका की इस पोस्ट पर संजय कपूर, करीना कपूर, गौहर खान ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है. साथ ही उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं