
बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक समय की सुपरमॉडल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन इन दिनों वह अपनी एक डांस वीडियो की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गोल्डन साड़ी पहनकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को बेहद प्यारा सा कैप्शन के साथ मलाइका ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ''देसी गर्ल ठुमका तो बनता है''.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. मलाइका के इस वीडियो पर कॉरियोग्राफर फराह कुंदर ने भी कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कि है. बता दें कि मलाइका के इस वीडियो को फैंस कितना ज्यादा पसंद कर रहे हैं इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बतौर जज इंडियाज बेस्ट डांसर में नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्होंने इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल भी जज किया था. काम के अलावा मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमरस लुक्स और स्टाइल को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होती है. सिर्फ इतना ही नहीं मलाइका अकसर एक्टर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है. आए दिन दोनों को पार्टी करते हुए स्पॉट किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं