
मलाइका और अर्जुन का वर्कआउट वीडियो वायरल
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें उनके स्टाइलश लुक बॉल्ड अंदाज के लिए पहचाना जाता है. सोशल मीडिया पर उनके कई मजेदार वीडियो भी अकसर देखने को मिलते हैं. इसी के साथ मलाइका, अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ उनके रिश्तें को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. वहीं इन दिनों वो अर्जुन कपूर के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इसी वेकेशन के दौरान का एक दोनों का एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों स्विमिंग पूल में वर्कआउट कर रहे हैं. ये वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
नाइट पार्टी के लिए है कोई भी कंफ्यूजन तो फॉलो करें इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का ट्रेंडिंग स्टाइल, फिर पार्टी में लगेंगे चार चांद
Malaika Arora के लुक्स हैं समर के लिए बिलकुल परफेक्ट, आप भी इन स्टाइलिश आउटफिट्स को बना सकती हैं अपने वॉर्डरोब का हिस्सा
करण जौहर की पार्टी में खुद ड्राइव करके पहुंचे सैफ अली खान, बैक सीट पर नजर आईं करीना, मलाइका और अमृता
मलाइका और अर्जुन का ये वर्कआउट वीडियो वुमला नाम के एक इंस्टा पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों को जबरदस्त वर्कआउट करते देख फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'बहुत शानदार', तो किसी ने कहा 'बेहतरीन'.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बात करें तो उन्होंने स्पेशल सॉन्ग से बॉलीवुड में जबरदस्त पहचान बनाई है. 'छैंया छैंया', 'अनारकली' और 'मुन्नी बदनाम' जैसे सुपरहिट सॉन्ग से उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई है. इसी के साथ उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते है. साथ ही मलाइका इंडिया गॉट टैलेंट और इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे शो को जज कर चुकी हैं. वहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बात करें तो हाल ही में उन्हें 'भूत पुलिस' में देखा गया था.