विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2024

मैं हूं ना के लकी और संजना का 20 साल बाद रियूनियन, जायद खान और अमृता राव को साथ देख फैंस बोले- उम्र बढ़ रही है या...

साल 2004 में रिलीज हुई मैं हूं ना के संजना और लकी यानी अमृता राव और जायद खान का 20 साल बाद रियूनियन देखने को मिला है.

मैं हूं ना के लकी और संजना का 20 साल बाद रियूनियन, जायद खान और अमृता राव को साथ देख फैंस बोले- उम्र बढ़ रही है या...
मैं हूं ना एक्टर्स का 20 साल बाद रियूनियन
नई दिल्ली:

साल 2004 में फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म मैं हूं ना उन फिल्मों में से हैं, जिसे आज भी देखना फैंस को काफी पसंद है. इसमें शाहरुख खान और सुष्मिता सेन की जोड़ी देखने को मिली थी. जबकि जायद खान और अमृता राव को लक्ष्मण और संजना के किरदार में काफी फेमस हुए थे. हाल ही में जायद खान ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह फिल्म के गाने चले जैसे हवाएं गाने में पहनी हुई जैकेट उनके बेटे पहनते हुए नजर आए थे. इसके बाद फैंस की यादें ताजा हो गई थीं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 20 साल बाद लकी और संजना यानी जायद खान और अमृता राव मिलते हुए नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, सामने आए वीडियो एक एड शूट का है, जिसमें दोनों एक्टर्स गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप में जायद खान रेड टीशर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक जैकेट पहने सिर में बंडाना पहने लकी के लुक में नजर आ रहे हैं. जबकि अमृता राव ग्रे टॉप वाइट स्कर्ट और वाइट जैकेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में पैपराजी ने लिखा, मुंह तो बंद करो अंकल. जायद खान और अमृता राव 21 साल बाद साथ दिखे. सस्पेंस किल कर रहा है. अगला क्या होगा इसका इंतजार नहीं कर सकते. इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, वह फाइन वाइन की तरह हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, देसी बार्बी और देसी कैन. तीसरे यूजर ने लिखा, अमृता 25 साल की लग रही हैं. बेहद खूबसूरत. चौथे यूजर ने लिखा, इतने सालों के बाद भी वह एक जैसे लग रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com