
पढ़ें: आज ऐसी दिखती हैं 'परदेस' की महिमा चौधरी जो बन गई थी बॉलीवुड की 'धड़कन'
महिमा यहां डायरेक्टर्स और लेखकों को यह सलाह देने चाह रही हैं कि 40 पार एक्ट्रेसेस के लिए उन्हें रोल लिखने चाहिए. बता दें, महिमा ने अपने करियर के शुरुआती दौर में 'दाग: द फायर', 'प्यार कोई खेल नहीं', 'धड़कन', 'दीवाने', 'ओम जय जगदीश' और 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्मों में बेहतरीन भूमिका निभाई.

महिमा का असली नाम रितु चौधरी है, जिसे उन्होंने फिल्मों के लिए बदला था.
पढ़ें: क्या आप जानते हैं महिमा चौधरी, सैफ अली खान समेत इन सितारों के असली नाम?
इसके बाद महिमा का नाम टेनिस प्लेयर लियंडर पेस के साथ जोड़ा गया, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. इस बारे में महिमा कहती हैं, "ब्रेकअप का उनकी जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ा. वास्तव में एक व्यक्ति के रूप में मैं ज्यादा परिपक्व हुई." साल 2006 में महिमा ने आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी. महिमा और बॉबी 2013 में अलग हुए. एक्ट्रेस 8 साल की बेटी एरियाना की मां हैं.

महिमा उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने कहा कि बॉबी के साथ वह औपचारिक रूप से तलाक तब लेंगी जब उन्हें कोई और मिल जाएंगा. मिड डे से बातचीत पर महिमा ने कहा, "तब में सिगंल मदर थी और मुझे पैसे कमाने थे. बच्चे के साथ फिल्मों में काम करना मुश्किल होता है, क्योंकि इसमें आपको बहुत वक्त देना पड़ता है. तब मैंने कुछ टीवी शो में बतौर जज काम किया, कई फंक्शन में पहुंची और रिबन कांटने का काम भी किया, क्योंकि यह मेरे लिए सुविधाजनक था. इसके जरिए मुझे जल्द और अच्छे पैसे मिलने लगे. लेकिन अब जब मैं पलटकर देखती हूं तो लगता है कि उन कामों ने मुझे बतौर एक्ट्रेस बर्बाद कर दिया."
Video: शादी में जरूर आना फिल्म के स्टारकास्ट से विशेष बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं