एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव होली से पहले ही फगुआ के रंग में सराबोर नजर आने लगी है और होली की मस्ती में चूर रंग गुलाल उड़ाते हुए महफिल लूट रही हैं. इन सब कारनामों में माही का भरपूर साथ सुरीली आवाज की मल्लिका सिंगर गोल्डी यादव दे रही हैं. इसी कड़ी में गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का बहुत ही प्यारा होली सांग 'डाली ना रंग पिया ललका' ऑडियंस के बीच धमाल मचा रहा है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अपनी मधुर आवाज में गाया है सिंगर गोल्डी यादव ने, उनकी आवाज का हर कोई दिवाना हो रहा है. उनकी सधी हुई गायकी सभी का दिल जीत ले रही है.
वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी अदायगी से भोजपुरिया ऑडियंस के दिलों पर राज कर रही है. इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव होली का हुड़दंग मचाते हुए, कमर का ठुमका लगाते हुए कमाल की दिख रही है और अपने हुश्न के जादू से सबका मन मोह रही है. इसके वीडियो के मेकिंग की बात करें तो यह वीडियो बहुत ही शानदार फिल्माया गया है. इसका पिक्चराइजेशन देखते ही बन रहा है और होली से पहले फगुआ की मस्ती देखकर मिजाज मस्त हो जा रहा है.
इस होली गीत में कलरफुल चोली और लाल घघरा पहने माही श्रीवास्तव बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं कमर तोड़ डांस करके बिजली गिरा रही हैं और रंग गुलाल के साथ गरदा उड़ा रही हैं. फुल टू धमाल यह होली सांग सुनने व देखने से मन खुश हो जाता है. इस मजेदार होली सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पिया को होली खेलते समय कौन सा रंग डालना है और कैसे होली खेलना है, उसका हिदायत देते हुए कहती है कि... 'फेका जनि रंग बानी हाथ जोड़े कहातानी, रउवे ला राजा हम त साजत संवरातानी... याद बानी परसाल के होली के खेलल ए पिया हलका हलका, गाल प अबीर मला ललका ये पिया हलका हलका...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ''डाली ना रंग पिया ललका'' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस होली गीत को सिंगर गोल्डी ने सुरीली आवाज गाया है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी मोहक अदा से सब पर जादू चला रही है. इस गाने को गीतकार मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है. वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर, डीओपी गौरव राय, राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं. डीआई रोहित सिंह ने किया है. प्रोडक्शन पंकज सोनी का है. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं