विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2023

महेश भट्ट को थी 'जिस्म' के लिए इस सुपरस्टार की तलाश, लेकिन मिल गए जॉन अब्राहम, फिर यूं बनी बात

आज यानी 17 दिसंबर को बॉलीवुड के सुपर हॉट स्‍टार एक्‍टर जॉन अब्राहम 51 साल के हो गए हैं. इस मौके पर हम बता रहे हैं उनके लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें.

महेश भट्ट को थी 'जिस्म' के लिए इस सुपरस्टार की तलाश, लेकिन मिल गए जॉन अब्राहम, फिर यूं बनी बात
जिस्म फिल्म के लिए महेश भट्ट ढूंढ रहे थे ऐसा हीरो
नई दिल्ली:

Happy Birthday John Abraham:  जॉन अब्राहम का नाम बॉलीवुड में एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर तो गिना ही जाता है इसके साथ ही वो इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर हैं. उनकी मस्कुलर बॉडी पर लड़कियां तो क्या लड़के भी फ़िदा हैं. हाल ही में पठान की जबरदस्त सक्सेस के बाद हर जगह जॉन अब्राहम के चर्चे हैं. इस बीच 17 दिसंबर को जॉन अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.  जॉन अब्राहम ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो के रूप में उन्हें लोकप्रियता मिली. एक्शन के अलावा जॉन अब्राहम कॉमेडी, रोमांस और फैमिली ड्रामा फिल्मों के जरिए भी फैंस के दिलों पर राज करने लगे.  तो चलिए आज जॉन अब्राहम के बर्थडे पर आपको बताते हैं उनकी जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा.

ऐसे मिली बॉलीवुड में एंट्री 

दरअसल जॉन, फिल्‍मों से पहले एड और मॉडलिंग की दुनिया से जुड़े थे और वहां काफी नाम कमा चुके थे. वह जिस एड एजेंसी के लिए काम कर रहे थे, उसी एजेंसी ने उन्‍हें म्‍यूजिक विडियोज में एक्टिंग का मौका दिलाया. यहीं पर बॉलीवुड डायरेक्‍टर महेश भट्ट की नजर उन पर पड़ी और उन्‍होंने जॉन को अपनी फिल्‍म 'जिस्‍म' में काम करने के लिए तैयार कर लिया.

 संजय दत्त जैसी पर्सनालिटी की थी तलाश 

महेश भट्ट को अपनी फिल्‍म 'जिस्‍म' में एक ऐसे नए और फ्रेश चेहरे की तलाश थी, जिसकी पर्सनालिटी संजय दत्त की तरह हो. महेश ने जॉन को ये बताया कि वो एक ऐसी फिल्‍म बना रहे हैं जो लीक से हटकर है और दर्शक तय करेंगे कि फिल्‍म अच्‍छी है या नहीं.

जिस्‍म से की एक्टिंग करियर की जबरदस्‍त शुरुआत

जॉन अब्राहम ने महेश भट्ट की बात मान ली और 'जिस्‍म' में मेन रोल निभाने के लिए तैयार हो गए. यह फिल्‍म साल 2003 को रिलीज हुई और इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें फिल्‍म फेयर बेस्‍ट डेब्‍यू अवार्ड मिला. अब तब जॉन 40 से भी अधिक फिल्‍में कर चुके हैं और 7 फिल्‍मों में बतौर प्रोड्यूसर भी काम कर चुके हैं.

ऐसी है पर्सनल लाइफ

जॉन पर्सनल लाइफ में काफी सिंपल हैं. बिपासा बसु के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों पर्सनल वजहों से अलग हो गए थे और बाद में साल 2014 में उन्‍होंने बड़े ही गुपचुप तरीके से एनआरआई इनवेस्‍टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com