विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2024

आरआरआर और बाहुबली डायरेक्टर ने अपनी अगली फिल्म के हीरो पर लगाई पाबंदी, इस वजह से रहना होगा छिपकर

आरआरआर और बाहुबली जैसी फिल्में बनाने वाले ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी नई फिल्म के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन अपनी फिल्म के हीरो पर कथित तौर पर यह पाबंदी भी लगा दी है.

आरआरआर और बाहुबली डायरेक्टर ने अपनी अगली फिल्म के हीरो पर लगाई पाबंदी, इस वजह से रहना होगा छिपकर
आरआरआर और बाहुबली डायरेक्टर राजामौली की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट
नई दिल्ली:

आरआरआर और बाहुबली जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपनी अगली फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिल्म को भव्य तरीके से शूट किया जाएगा और इसे भी सेट से लेकर कहानी तक हर मामले में भव्य रखा जाएगा. फिर राजामौली की फिल्में कहानी से लेकर सेट तक को लेकर एकदम अलग होती हैं. उनकी फिल्म के कलाकारों का लुक भी एकदम अलग होता है. अब वह अपनी अगली फिल्म तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ बनाने जा रहे हैं. लेकिन अपनी फिल्म से जुड़ी कोई भी बात मीडिया में नहीं आ सके इसके लिए उन्होंने अभी से पूरी तैयारी कर ली है और अपनी फिल्म के हीरो पर कथित तौर पर पाबंदी भी लगा दी है. इस तरह राजामौली की फिल्म को लेकर दिलचस्प माहौल बनता जा रहा है.

राजामौली ने महेश बाबू पर लगाई यह पाबंदी

जी हां, एकदम सही सुना आपने. मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि आरआरआर और बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने महेश बाबू को लोगों और मीडिया की नजरों से दूर रहने के लिए कहा है. इस तरह महेश बाबू को अपनी जनता की आंखों से दूर रखा जाएगा. जिसकी वजह उनका लुक बताया जा रहा है. गुंटूर कारम फेम एक्टर महेश बाबू का फिल्म में एकदम अलग देखने को मिलेगा. जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि अपने इस लुक के लिए महेश बाबू ने काफी मशक्कत भी की है. इस तरह महेश बाबू के फैन्स कुछ दिनों तक अपने फेवरिट एक्टर के दीदार नहीं कर पाएंगे.

राजामौली की फिल्म में महेश बाबू का नया लुक

महेश बाबू को लेकर बताया जा रहा है कि उन्हें हॉलीवुड के एक ट्रेनर के जरिये इस लुक के लिए तैयार करवाया जा रहा है. एसएस राजामौली की फिल्म में वह ऐसे किरदार और लुक में दिखेंगे जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है. राजामौली की यह फिल्म एक एडवेंचर थ्रिलर बताई जा रही है. इसके नाम को लेकर भी मीडिया में लगातार कई खबरें आती रहती हैं. लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक उनकी अगली फिल्म को लेकर कोई जानकारी मीडिया के सामने नहीं दी गई है. 

राजामौली की बाहुबली के लिए प्रभास ने दिए थे पांच साल

एसएस राजामौली ऐसे डायरेक्टर हैं जो लार्जर दैन लाइफ कहानियां कहने के लिए पहचाने जाते हैं. फिर उनकी फिल्म बाहुबली हो या फिर आरआरआर. इन फिल्मों के लुक एकदम अलग थे. कहानियों को जिस शैली में कहा गया, वह भी कम देखने को मिला है. बाहुबली फिल्म ने तो प्रभास के करियर की दशा और दिशा ही बदलकर रख दी थी. प्रभास ने बाहुबली के लिए अपने करियर के पांच साल दिए थे. इस तरह राजामौली के डायरेक्शन को लेकर समझा जा सकता है कि वह किस लेवल का काम करते हैं. यही नहीं, राजामौली इससे पहले मक्खी जैसी फिल्म भी बना चुके है. ऐसे में उनकी नई फिल्म से फैन्स को जबरदस्त उम्मीदे हैं. अब इंतजार है तो राजामौली के पिटारे के खुलने का. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com