विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2021

महीप कपूर ने बेटी शनाया कपूर का BTS फोटोशूट वीडियो किया शेयर, अमृता अरोड़ा का यूं आया रिएक्शन

महीप कपूर (Maheep Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी शनाया कपूर का एक BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें शनाया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

महीप कपूर ने बेटी शनाया कपूर का BTS फोटोशूट वीडियो किया शेयर, अमृता अरोड़ा का यूं आया रिएक्शन
महीप कपूर ने बेटी शनाया का वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की लाड़ली बेटी हैं. शनाया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अकसर सोशल मीडिया पर शनाया गॉर्जियस लुक और डिफरेंट अंदाज से सुर्खियों में रहती हैं. शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी फैन्स के साथ अपने फोटो और लेटेस्ट वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बार उनका एक BTS फोटोशूट वीडियो वायरल हो  रहा है, जो उनकी मां महीप कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के इस वीडियो में  देखा जा सकता है कि शनाया ने गोल्डन कलर का लेहंगा पहना हुआ है और पर हैवी ज्वैलरी भी पहनी हुई है. दरअसल शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए फोटोशूट करवा रही थीं. जिसका BTS वीडियो महीप ने शेयर किया है. इस वीडियो पर मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने कमेंट में शनाया की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है 'Apple does not fall far for the tree', वहीं शनाया ने कमेंट कर मां को 'love u' लिखा है. शनाया के इस वीडियो को अब तक 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका है.

बता दें, शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Debut Film) को करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान करण जौहर ने खुद किया था. इसके अलावा शनाया जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं. वहीं सबकी नजर शनाया कपूर की डेब्यू पर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com