विज्ञापन

Mahavatar Narsimha box office: 9 दिन में भी कोई ना रोक पाया रफ्तार, दूसरे हफ्ते कमाई डबल

होम्बेल फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन ने ऑफीशियली कई और एनिमेटेड फिल्मों की एक सीरीज की अनाउंसमेंट की है. फ्रैंचाइज में आने वाले टाइटल्स में महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार धावकादेश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), और महावतार कल्कि (2035-2037) शामिल हैं.

Mahavatar Narsimha box office: 9 दिन में भी कोई ना रोक पाया रफ्तार, दूसरे हफ्ते कमाई डबल
महावतार नरसिम्हा की कमाई में जबरदस्त उछाल
नई दिल्ली:

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की एनिमेटेड फीचर फिल्म महावतार नरसिम्हा ने अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म प्रह्लाद की कहानी और महावतार नरसिम्हा के उत्थान पर आधारित है. फिल्म ने फैन्स का दिल जीत लिया है. इसने अपने दूसरे वीकएंड में कमाई में 100% की बढत बनाई है. Sacnilk.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक महावतार नरसिम्हा ने अपने दूसरे शनिवार को ₹15.4 करोड़ की कमाई की. इसने पिछले दिन की तुलना में 100% की बढ़त दिखाई, जिस दिन कमाई ₹7.7 करोड़ थी. 

दूसरे हफ्ते में इतनी बड़ी बढ़त फिल्म देखने वाले फैन्स के जबरदस्त रिएक्शन का इशारा देती है. इससे इसे और बढ़ावा मिला है. वीकएंड होने के चलते आज (3 अगस्त) के आखिर तक महावतार नरसिम्हा के एक दिन में और ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है. अब तक इसने ₹13.4 करोड़ (शाम 6.30 बजे तक) कमा लिए हैं. अब तक कुल कमाई ₹81.25 करोड़ हो गई है.

बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पिटीशन

किसी भी एनिमेटेड फिल्म के लिए यह हैरान कर देने वाली बढ़त है. खासकर तब जब फिल्म को अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2', विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' जैसी नई रिलीज फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. 'महावतार नरसिम्हा' ने अपने दूसरे हफ्ते में इन सभी नई रिलीज फिल्मों से ज्यादा कमाई की है.

होम्बेल फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन ने ऑफीशियली कई और एनिमेटेड फिल्मों की एक सीरीज की अनाउंसमेंट की है. फ्रैंचाइज में आने वाले टाइटल्स में महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार धावकादेश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), और महावतार कल्कि (2035-2037) शामिल हैं. वही प्रोडक्शन हाउस कंतारा: चैप्टर 1 के लिए तैयारी कर रहा है, जो 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com