विज्ञापन

Mahavatar Narasimha Teaser: महावतार नरसिम्हा का टीजर हुआ रिलीज, हर किसी का जीत लेगा दिल

निर्देशक अश्विन कुमार मोस्ट अवेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का टीजर रिलीज हो चुका है. उनकी यह एनिमिटेल फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है.

Mahavatar Narasimha Teaser: महावतार नरसिम्हा का टीजर हुआ रिलीज, हर किसी का जीत लेगा दिल
Mahavatar Narasimha Teaser: महावतार नरसिम्हा का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

निर्देशक अश्विन कुमार मोस्ट अवेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का टीजर रिलीज हो चुका है. उनकी यह एनिमिटेल फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. अश्विन कुमार की आने वाली एनीमेटेड सीरीज़ महावतार नरसिंह अपनी शानदार, रोमांचक और भव्य पोस्टर्स के साथ काफी चर्चा में है. यह मास्टरपीस दो बड़े प्रोडक्शन हाउस, होम्बाले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शन्स से आ रहा है. यह महावतार सीरीज़ की शुरुआत है, जो भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों की कहानियाँ पेश करने वाली है. मेकर्स ने पहले ही आज के दिन टीज़र रिलीज़ का ऐलान किया था, और आखिरकार इसे मकर संक्रांति के मौके पर जारी कर दिया गया. यह एक ऐसा सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है. जहां एक तरफ महा कुंभ मेला चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस खास टीज़र को देखना सच में एक दिव्य अनुभव से कम नहीं होने वाला.

महावतार नरसिंह भक्ति और उम्मीद की कहानी है, जो भक्त प्रह्लाद के माध्यम से सुनाई जाती है. इसमें दिखाया गया है कि भगवान विष्णु नरसिंह के रूप में कैसे अवतरित होते हैं, बुराई का अंत करते हैं और मानवता को फिर से स्थापित करते हैं. मेकर्स का मानना है कि यह एक ऐसी कहानी है, जिसे सुनाना बेहद जरूरी है. क्योंकि यह एक बहुत ही खास और अनोखी दुनिया है, ऐसे में मेकर्स ने तय किया कि इसे दिखाने के लिए एनीमेटेड फिल्म सबसे अच्छा तरीका होगा, ताकि इसकी हर बारीकी को सही तरीके से बिना किसी रुकावट के दिया जा सकें.

कंतारा की सफलता के बाद, यह होम्बाले फिल्म्स का दूसरा प्रोजेक्ट होगा जो भारतीय संस्कृति के कुछ कम जाने जाने वाले पहलुओं को दिखाएगा. कंतारा के जरिए उन्होंने कोला त्योहार की अनसुनी कहानी को दुनिया के सामने रखा है और भारत के दिलों में बसने वाली खास संस्कृति की कहानी को सबको दिखाया है. फिल्म सबसे बड़ी स्लीपर हिट के रूप में सामने आई, जिसने रिकॉर्ड बनाए और भारत की सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म बन गई.

महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है. हॉम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग - अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है. इस फिल्म की शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, इसे 3D और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com