Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) उस दिन भी रोज की तरह शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे, तभी नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने उन्हें बहुत करीब से गोली मारी और साबरमती का संत 'हे राम' कहकर दुनिया से विदा हो गया. इस तरह नव स्वतंत्र राष्ट्र के सिर से पिता का साया छीन गया था. अपने जीवनकाल में अपने विचारों और सिद्धांतों के कारण महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का नाम उनकी मृत्यु के बाद दुनियाभर में कहीं ज्यादा इज्जत और सम्मान से लिया जाता है. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के जीवन पर आधारित बहुत-सी फिल्में भी बनीं, जिसमें उनके जीवन को दर्शाया गया. हम आपके लिए उनके जीवन पर आधारित फिल्मों के 5 दमदार डायलॉग लेकर आए हैं, जिस सुनकर आप भी गर्व से भर उठेंगे.
साल 1982 में आई फिल्म 'महात्मा गांधी' (Mahatma Gandhi) में गांधी के जीवन के हर पहलुओं को दिखाया गया है. इसी फिल्म के ये 5 दमदार डायलॉग...
1. सर... मैंने वकालत पास की है लंदन से और मेंबर हूं हाईकोर्ट चांसरी का और तभी वकालत कर रहा हूं, क्योंकि आपके नजर में मैं काला आदमी हूं. कम से कम इससे ये तो जाहिर हुआ कि कम से कम एक काला वकील साउथ अफ्रीका में है.
2. मैं उन्हें उलझन में डालना चाहता हूं, जो हमें गुलाम समझते हैं. मै चाहता हूं उनका नजरिया बदले, नाकि हम उन्हें मारे उस कमजोरी के लिए जो सबमें है.
3. ये कानून जारी होगा अगले महीने के छठी अप्रैल से. मैं सारे देश से अपील करूंगा कि सबलोग कुछ दिन प्रार्थना और उपवास करें.
4. मुमकिन है मैं गलत हूं, मुमकिन है हम तैयार नहीं, साउथ अफ्रीका में कम थे हम लोग
5. मुझे कोई कष्ट नहीं है जेल के भीतर भी और ये विश्वास भी है कि जंग खत्म होने पर आजाद भी होंगे हम. मेरी तो यही चिंता है कि उसका रूप क्या होगा.
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के 5 खास विचार...
1. कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते. क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है.
2. व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं, उसके चरित्र से होती है.
3. आपको इंसानियत पर कभी भी भरोसा नहीं तोड़ना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में इंसानियत एक ऐसा समुद्र है जहां अगर कुछ बूंदें गंदी हो भी जाएं तो भी समुद्र गंदा.
4. आजादी का कोई मतलब नहीं, अगर इसमें गलती करने की आजादी शामिल न हो.
5. एक आंख के बदले आंख ही पूरी दुनिया को अंधा बना कर समाप्त होता है.
देखें वीडियो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं