Shivratri 2019: महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के मौके पर देशभर में भगवान शिव शंकर (Shiv Shankar) की पूजा-अर्चना हो रही है. श्रद्धालु अपने घरों और मंदिरों में भगवान शिव (Lord Shiva) की विधि-विधान से पूजा कर रहे हैं. महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर भोले शंकर (Bhole Shankar) को जलार्पण करते हैं. महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर गीत गुनगुनाने के लिए भगवान शिव के गीत-संगीत भी सुनना पसंद करते हैं. ऐसे में बॉलीवुड में ऐसे कई गीत बने हैं, जो भगवान शंकर पर आधारित है. लोगों की श्रद्धा को देखते हुए बॉलीवुड की कई फिल्मों में भोले बाबा के कई गानों को भी लाया गया. 'बाहुबली: द बिगनिंग' से लेकर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) में भगवान शिव पर गीत गाए गए हैं.
Mahashivratri 2019: सोनू निगम ने 'शिव शंकर...' सॉन्ग से लगाई जय-जयकार, Video इंटरनेट पर हुआ वायरल
शिवरात्रि (Shivratri) पर हर कोई 'हर हर महादेव' (Har Har Mahadev) के नारे लगाते हुए मिलेंगे, लेकिन इसमें बेहतरीन सुर और आवाज मिल जाए तो भक्तिमय में रमने का आनंद ही कुछ और हो जाता है. महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के मौके पर कई ऐसे गीत हैं, जिसे सुनने के बाद आप भी जरूर हुंकार भरेंगे. महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर बॉलीवुड के ये 5 गाने जरूर सुनें...
दीपक ठाकुर निकले रोड ट्रिप पर तो बोले- 'कैसी है ये दूरियां, कोई हल ही नहीं...' - देखें Video
अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' (SHIVAAY) का गाना 'बोलो हर हर हर...' -
शंकर महादेवन द्वारा गाया गया शिव स्त्रोत 'शिव तांडव स्तोत्रम' -
'बाहुबली: द बिगनिंग' फिल्म का गाना 'कौन है वो...', जिसे कैलाश खेर और मौनिमा ने गाया है-
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' का गाना 'नमो-नमो..' -
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'तुम्हारे हवाले वतन साथियो' का गाना 'शिवजी सत्य है शिव...' -
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं