बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन ने बॉलीवुड में जीवन के लिए संघर्ष को फिर से चर्चा में ला दिया है. फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा लोगों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. मुंबई पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है. अब महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने भी मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में लगातार ट्वीट किए हैं.
In my personal capacity I think that a detailed enquiry should be done in #SushantSinghRajput suicide case.
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) June 17, 2020
We have lost a upcoming talented actor who came from Patna to make place for himself in #Bollywood
The cartel story is scary and no newcomer should go thru such torture
जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने ट्वीट किया: "मुझे लगता है, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या केस में डीटेल जांच होनी चाहिए. हमने एक टैलंटेड अपकमिंग ऐक्टर खो दिया जो पटना से अपनी जगह बॉलीवुड में बनाने आया था. जो कहानियां चल रही हैं वे काफी डरावनी हैं. किसी न्यूकमर को ऐसे टॉर्चर से नहीं गुजरना चाहिए."
In my personal capacity I think that a detailed enquiry should be done in #SushantSinghRajput suicide case.
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) June 17, 2020
We have lost a upcoming talented actor who came from Patna to make place for himself in #Bollywood
The cartel story is scary and no newcomer should go thru such torture
जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने अपने अगले ट्वीट में लिखा: "मैं व्यक्तिगत तौर गृहमंत्री अनिल देशमुख से मिलूंगा और जांच की मांग करूंगा, सच्चाई लोगों के सामने आनी चाहिए. क्या उनकी फिल्में रोकी गईं? क्या उनकी फिल्मों पर बैन लगाया गया? क्या जबरन उन्हें कुछ फिल्मों से निकाला गया? कई ऐसे सवाल उठ रहे हैं और जिनसे शक पैदा हो रहा है."
इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की निष्पक्ष जांच होगी. उन्होंने यह भी कहा था कि प्रोफेशनल प्रतिस्पर्धा एंगल से भी मामले की जांच होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं