विज्ञापन

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का करीना कपूर वाला वीडियो वायरल, आप भी कहेंगे- फ्यूचर सुपरस्टार

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: फिल्मों में काम करने के लिए मोनालिसा काफी मेहनत करती नजर आ रही हैं. एक्टिंग की क्लासेस ले रहीं मोनालिसा ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह करीना कपूर की फिल्म का डायलॉग बोलती दिख रही हैं.

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का करीना कपूर वाला वीडियो वायरल, आप भी कहेंगे- फ्यूचर सुपरस्टार
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: मोनालिसा बनीं करीना
नई दिल्ली:

प्रयागराज में संगम तट पर लगे महाकुंभ मेले ने एक लड़की की किस्मत ही पलट दी. यहां माला बेच कर कमाने आई खूबसूरत आंखों वाली ये लड़की पहले सोशल मीडिया पर छाई और फिर बॉलीवुड में दस्तक दे दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं मोनालिसा की जो जल्द ही फिल्मों में एंट्री लेने वाली हैं. डायरेक्टर सनोज कुमार ने उन्हें फिल्म ऑफर की है. फिल्मों में काम करने के लिए मोनालिसा काफी मेहनत करती नजर आ रही हैं. एक्टिंग की क्लासेस ले रहीं मोनालिसा ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह करीना कपूर की फिल्म का डायलॉग बोलती दिख रही हैं.

मोनालिसा बनीं करीना

मोनालिसा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें उनके साथ एक छोटी सी बच्ची दिख रही है. मोनालिसा वीडियो में करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट का फेमस डायलॉग बोलती दिख रही हैं. फिल्म में जब एक शख्स करीना की ट्रेन में चढ़ने में हेल्प करता है तो करीना ये डायलॉग बोलती हैं. मोनालिसा, करीना के इस डायलॉग को उनके ही अंदाज में बोल रही हैं.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

यूजर्स ने किया कमेंट

वीडियो पर मोनालिसा के फैन जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं. वहीं ढेरों लोग कमेंट कर मोनालिसा की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह, मोना बहुत अच्छा, जल्दी सीख जाओगी'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप बहुत मेहनत कर रही हो, आगे जाओगी'. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'फ्यूचर सुपरस्टार ऑफ़ बॉलीवुड'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com