![महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने बोला करीना कपूर का डायलॉग, बिना ट्रेनिंग दिए ऐसे एक्सप्रेशन लोग रह गए हैरान, बोले- फ्यूचर सुपरस्टार महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने बोला करीना कपूर का डायलॉग, बिना ट्रेनिंग दिए ऐसे एक्सप्रेशन लोग रह गए हैरान, बोले- फ्यूचर सुपरस्टार](https://c.ndtvimg.com/2025-02/sfkt7l68_monalisa_625x300_14_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
प्रयागराज में संगम तट पर लगे महाकुंभ मेले ने एक लड़की की किस्मत ही पलट दी. यहां माला बेच कर कमाने आई खूबसूरत आंखों वाली ये लड़की पहले सोशल मीडिया पर छाई और फिर बॉलीवुड में दस्तक दे दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं मोनालिसा (Mahakumbh Ki Monalisa) की जो जल्द ही फिल्मों में एंट्री लेने वाली हैं. डायरेक्टर सनोज कुमार ने उन्हें फिल्म ऑफर की है. फिल्मों में काम करने के लिए मोनालिसा काफी मेहनत करती नजर आ रही हैं. एक्टिंग की क्लासेस ले रहीं मोनालिसा ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह करीना कपूर की फिल्म का डायलॉग बोलती दिख रही हैं.
मोनालिसा बनीं करीना
मोनालिसा (Mahakumbh Monalisa) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें उनके साथ एक छोटी सी बच्ची दिख रही है. मोनालिसा वीडियो में करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट का फेमस डायलॉग बोलती दिख रही हैं. फिल्म में जब एक शख्स करीना की ट्रेन में चढ़ने में हेल्प करता है तो करीना ये डायलॉग बोलती हैं. मोनालिसा, करीना के इस डायलॉग को उनके ही अंदाज में बोल रही हैं.
यूजर्स ने किया कमेंट
वीडियो पर मोनालिसा (Monalisa Video) के फैन जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं. वहीं ढेरों लोग कमेंट कर मोनालिसा की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह, मोना बहुत अच्छा, जल्दी सीख जाओगी'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप बहुत मेहनत कर रही हो, आगे जाओगी'. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'फ्यूचर सुपरस्टार ऑफ़ बॉलीवुड'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं