विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2020

माधुरी दीक्षित ने Harry Potter की तरह शक्ल बनाकर शेयर की फोटो, पहचानना हुआ मुश्किल

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. अकसर अपनी और फैमिली की फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

माधुरी दीक्षित ने Harry Potter की तरह शक्ल बनाकर शेयर की फोटो, पहचानना हुआ मुश्किल
माधुरी दीक्षित ने Harry Potter की तरह शक्ल बनाकर शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी और फैमिली की फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक क्यूट सी फोटो शेयर की है जो इन दिनों इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस वायरल हो रही फोटो में माधुरी 'हैरी पॉटर' की तरह शक्ल बनाती हुई नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस फोटो में हैरी पॉटर को पूरी तरह से कॉपी करते हुए उसी की तरह राउंड शेप  का ग्लास भी पहना हुआ है और कैमरा के तरफ देखकर क्यूट सा एक्सप्रेशन दे रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा- बैक टू बैक हैरी हैरी पॉटर की पूरी फिल्मों को देखने के बाद कुछ ऐसा असर हुआ है. 

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने हाल ही में पति राम नेने के साथ अपना 21 वां मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. माधुरी अकसर पति और दोनों बेटों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती रहती हैं. माधुरी और राम नेने के दो बेटे हैं आरिन और रयान. माधुरी अपनी फैमिली के साथ किचन गार्डन तो कभी एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर करती हैं.

हाल ही में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने बेटे आरिन के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह शीरन के परफेक्ट फॉर द आई फॉर इंडिया के वर्चुअल कॉन्सर्ट में खूबसूरत तरीके से गाना गाकर लोगों का दिल जीत लिया था.


वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को आखिरी बार साल 2019 की फिल्म कलंक में देखा गया था. साथ ही उन्होंने रियलिटी टीवी शो डांस दीवाने में बतौर जज के रूप में भी काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: