ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया 3 में अपने दिलकश अंदाज से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाली माधुरी दीक्षित ने इस उम्र में भी बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस और एक्टिंग स्किल्स दिखाकर इस मूवी में चार चांद लगा दिए. लेकिन हाल ही में माधुरी दीक्षित ने ऐसा खुलासा किया हैं जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, उनके दोनों बेटे रियान और एरिन ने आज तक उनकी कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं देखी थी, लेकिन पहली बार मां की फिल्म भूल भुलैया 3 देखने के बाद उनका रिएक्शन कैसा रहा चलिए हम आपको बताते हैं.
मां को भूत के रूप में देख ऐसा था बच्चों का रिएक्शन
माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके दोनों बेटे रियान और एरिन ने आज तक उनकी कोई भी फिल्म नहीं देखी थी. लेकिन उन्होंने अमेरिका में अपने दोस्तों के साथ जाकर पहली बार मेरी फिल्म भूल भुलैया 3 देखी और उन्हें मेरा काम पसंद आया. उन्हें मैं भूत के रूप में पसंद आईं. बता दें कि माधुरी दीक्षित के दोनों बेटे अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.
पाकिस्तान में भी है माधुरी दीक्षित की तगड़ी फैन फॉलोइंग
भले ही माधुरी दीक्षित के बच्चे उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर नहीं देखते हो, लेकिन एक दौर में उनकी फिल्मों का जादू इस कदर चला था कि भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के लोग भी उन पर फिदा हो गए थे. दरअसल, जब कारगिल में जंग छिड़ी थी, तो एक पाकिस्तानी ने कहा था कि हम कश्मीर छोड़ देंगे अगर तुम हमें माधुरी दीक्षित दे दो. बता दें कि माधुरी दीक्षित ने 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध से अपने करियर की शुरुआत की थी, हालांकि उनकी पहली फिल्म इतनी सक्सेसफुल नहीं रही थी, लेकिन तेजाब फिल्म के बाद उनकी किस्मत ऐसी पलटी कि उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा और बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी. उनकी हिट लिस्ट में राम लखन, प्रेम ग्रंथ, हम आपके हैं कौन, हम तुम्हारे हैं सनम, यह रास्ते हैं प्यार के, दिल तो पागल है, बेटा, दिल, राजा, खलनायक, देवदास, आजा नचले जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं