बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Senon) की फिल्म 'लुका छिपी' (Luka Chuppi) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानादार कलेक्शन करते हुए धमाल मचा डाला. फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए बतलाया कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई करते हुए रिकॉर्ड बना डाला. पिछले साल रिलीज हुई 'बधाई हो' (Badhaai Ho), 'स्त्री' (Stree) और 'राजी' (Raazi) की पहले दिन की कमाई से ज्यादा का कलेक्शन 'लुका छिपी' (Luka Chuppi) फिल्म ने किया. वहीं बात करें कार्तिक आर्यन की फिल्मों की तो अपनी सभी फिल्मों से सबसे ज्यादा की कमाई लुका छिपी से की.
खेसारी लाल यादव के होली वर्जन सॉन्ग 'ठीक है...' ने फिर मचाया धमाल, 90 लाख बार देखा गया Video
#LukaChuppi is Kartik Aaryan's biggest opener... Opening day biz:
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2019
2019: #LukaChuppi ₹ 8.01 cr
2015: #PyaarKaPunchnama2 ₹ 6.80 cr
2018: #SonuKeTituKiSweety ₹ 6.42 cr
2011: #PyaarKaPunchnama - which shot Kartik to fame - had collected ₹ 92 lakhs on Day 1.
India biz.
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'लुका छिपी' (Luka Chuppi) ने पहले दिन 8.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस फिल्म के जरिए उन्होंने अच्छी शुरुआत दी. कार्तिक के सामने चैलेंज था, 'सोन चिड़िया', 'गली बॉय', 'टोटल धमाल', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी फिल्मों से, जो अभी भी सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही हैं.
#LukaChuppi has superb Day 1... Springs a big, big surprise... Opens bigger than #Raazi [₹ 7.53 cr], #Stree [₹ 6.83 cr] and #BadhaaiHo [₹ 7.29 cr]... Strong word of mouth should ensure impressive growth on Day 2 and 3... Fri ₹ 8.01 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2019
'लुका छुपी (Luka Chuppi)' के सभी एक्टर एक्टिंग के मोर्चे पर खरे उतरे हैं. कार्तिक आर्यन ने गुड्डू के किरदार को बखूबी निभाया है और शादी का उनका उतावलापन बहुत ही मजेदार लगता है. वहीं, 'बरेली की बर्फी' में नजर आ चुकीं कृति सेनन ने भी एक बेबाक लड़की के किरदार को बहुत ही शानदार ढंग से निभाया है.
देखें ट्रेलर-
निरहुआ ने 'शेर ए हिन्दुस्तान' से मचाया तहलका, जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज- देखें Video
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Senon) की फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) के डायेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं, जबकि प्रोड्यूसर दिनेश विजन हैं. एक्टिंग के मोर्चे पर कार्तिक आर्यन हर फिल्म के साथ निखरते जा रहे हैं. छोटे शहरों की बॉलीवुड में खुलती खिड़कियों का ही प्रतिनिधित्व करती है 'लुका छुपी (Luka Chuppi)'. 'लुका छुपी' में सभी कलाकारों ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज से काम किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं