विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2019

Luka Chuppi Song Poster Lagwa Do: गुड्डू-रश्मि ने कर दिया ऐलान, 'पोस्टर लगवा दो बाजार में'; Video हुआ वायरल

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Senon) की फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) का पहला सॉन्ग 'पोस्टर लगवा दो (Poster Lagwa Do)' रिलीज हो गया है. इसे मीका सिंह और सुनंदा शर्मा ने गाया है.

Luka Chuppi Song Poster Lagwa Do: गुड्डू-रश्मि ने कर दिया ऐलान, 'पोस्टर लगवा दो बाजार में'; Video हुआ वायरल
Luka Chuppi Poster Lagwa Do Song: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के सॉन्ग की धूम
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Senon) की फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) का पहला सॉन्ग 'पोस्टर लगवा दो (Poster Lagwa Do)' रिलीज हो गया है. 'लुका छुपी' के गुड्डू यानी कार्तिक आर्यन और रश्मि यानी कृति सेनन इस सॉन्ग में शरारती मूड में नजर आ रहे हैं. हालांकि सॉन्ग नया नहीं है बल्कि अक्षय कुमार की फिल्म 'अफलातून (1997)' का है, लेकिन इसका इस्तेमाल बेहतरीन ढंग से किया गया है, और सुनने में मजा आथा है. फिर 'लुका छुपी' की सिचुएशन पर एकदम सेट भी बैठता है. कृति सेनन (Kriti Sanon) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की केमिस्ट्री इस सॉन्ग में कमाल की लग रही है, फिर पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे.

सपना चौधरी ने सुनील ग्रोवर के साथ 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर उड़ा दिया गरदा, वायरल हुआ Video

कपिल शर्मा पर भारी पड़ीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, कॉमेडी किंग की कर डाली बोलती बंद- देखें Video

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Senon) की फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) का पहला सॉन्ग 'पोस्टर लगवा दो (Poster Lagwa Do)'सॉन्ग को विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है जबकि मीका सिंह और सुनंदा शर्मा ने गाया है और दोनों की गायकी कमाल है. 'लुका छुपी' के सॉन्ग 'पोस्टर लगवा दो' की गायकी जितनी बेहतरीन है, उतना ही शानदार इसका फिल्मांकन भी है. इसमें 150 डांसर्स का इस्तेमाल किया है. 

Manikarnika Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' का दमदार कलेक्शन, कमाए इतने करोड़

Thackeray Box Office Collection Day 4: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'ठाकरे' की कमाई में उतार-चढ़ाव जारी, कमाए इतने करोड़

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Senon) की फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) के प्रोड्यूसर दिनेश विजन कहते हैं, 'पोस्टर लगवा दो पहला सॉन्ग था, जिसमे हमने फिल्म के लिए चुना था. हमें यह नहीं पता था कि हम इसे कैसे इस्तेमाल करेंगे लेकिन उससे पहले ही हम इसे खरीद चुके थे. इसका वीडियो खूब मस्ती भरा रहा है. इस प्रमोशनल सॉन्ग में पूरी कास्ट नजर आएगी.' कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Senon) की 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. 'लुका छिपी' फिल्म पहली मार्च को रिलीज होगी. 

 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com