Loveyapa box office collection day 1: जुनैद खान, खुशी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी शुक्रवार (7 फरवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जो उम्मीदों की लहर पर सवार थी. Sacnilk.com पर लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक लवयापा ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की रिलीज के पहले दिन करीब ₹ 1.33 करोड़ का कलेक्शन किया. लवयापा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म ने शुरुआती अंदाजे के हिसाब से ₹ 1.33 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार और अजित कुमार की रीजनल रिलीज विदामुयार्ची से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में लवयापा में सुधार होता है या नहीं.
क्या है लवयापा ?
फिल्म गौरव (जुनैद) और बानी (खुशी) के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी प्रेम कहानी तब गड़बड़ा जाती है जब खुशी के पिता आशुतोष राणा उन्हें अपने फोन बदलने और अपने प्यार को साबित करने की चुनौती देते हैं. जैसे-जैसे गौरव और बानी चौंकाने वाले खुलासे से जूझते हैं - जिसमें सीक्रेट मैसेज और पिछले रिश्ते शामिल हैं - उनकी बातचीत और एक दूसरे पर विश्वास टूटने के पॉइंट पर पहुंच जाता है. यह फिल्म 2022 की तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है जिसमें कीकू शारदा भी हैं.
रिलीज होने पर लवयापा को मिले-जुले रिव्यू मिले. रिव्यू में यही कहा जा रहा है कि लवयापा अपने थोड़े से रनटाइम में बहुत कुछ बताने की कोशिश कर रही है. जेन-जेड का अपने फोन के प्रति जुनूनी होना, ऑनलाइन ट्रोलिंग, डीपफेक, बॉडी शेमिंग, एआई... इसे संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. फिल्म की एडिटिंग भी उस हिसाब की नहीं हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं