
फिल्म 'लवरात्रि' का एक सीन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिलीज हुआ 'लवरात्रि' का टीजर
रिलीज हुआ 'लवरात्रि' का टीजर
इसी साल होगी रिलीज
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने शुरू की शूटिंग, शेयर की 'लवरात्रि' की ये फोटो
देखें Loveratri का टीजर-
फिल्म के पहले पोस्टर से लेकर टीजर रिलीज होने तक सलमान खान के फैन्स का खूब प्यार भी मिल रहा है. 'लवरात्रि' का टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. टीजर में आयुष और वारिना डांडिया करते नजर आ रहे हैं. ये प्रेम कहानी गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है. गरबा इस प्रेम कहानी का हिस्सा है, ऐसे में आयुष शर्मा और वरिना हुसैन ने गरबा करते हुए दिखे. दोनों नए कलाकर के बीच नवरात्रि में दिखी प्यार की झलक 'लवरात्रि' नाम दे रही है.
प्यार मे खो जाओ #LoveratriTeaser के संग| https://t.co/61GUTtZzSO @aaysharma @Warina_Hussain @abhiraj21288 @SKFilmsOfficial #LoveratriTeaser
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 14, 2018
Valentine's Day 2018 पर सलमान खान का फैन्स को तोहफा, दिखाई जीजा की 'लवरात्रि' की पहली झलक
बता दें कि फिलहाल अभी फिल्म की शूटिंग जारी है और अपनी पहली फ़िल्म के लिए दोनों ही स्टार कड़ी मेहनत कर रहे है. आयुष फिल्म के लिए जिम और डांस क्लास के बाहर अक्सर देखा गया है. 'लवरात्रि' का निर्देशन अभिराज मिनवाला कर रहे हैं. यह रोमांटिक ड्रामा सलमान खान फिल्म्स वेंचर की पांचवी फिल्म है. 'लवरात्रि' 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म से वारिना हुसैन भी अभिनय क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म नरेन भट्ट द्वारा लिखित है और अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं