विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2022

लिली सिंह और हॉलीवुड एक्ट्रेस बैरीमोर ने अक्षय का गाना ‘चुरा के दिल मेरा’ पर किया डांस, वीडियो देख कर आप भी कहेंगे – ‘शानदार’

कनाडाई कॉमेडियन और YouTuber लिली सिंह ने हॉलीवुड एक्ट्रेस ड्रू बैरीमोर से मुलाकात की और दोनों ने हिट बॉलीवुड नंबर चुरा के दिल मेरा पर डांस किया.

लिली सिंह और हॉलीवुड एक्ट्रेस बैरीमोर ने अक्षय का गाना ‘चुरा के दिल मेरा’ पर किया डांस, वीडियो देख कर आप भी कहेंगे – ‘शानदार’
लिली सिंह ने अक्षय के गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

कनाडाई कॉमेडियन और YouTuber लिली सिंह ने हॉलीवुड एक्ट्रेस ड्रू बैरीमोर से मुलाकात की और दोनों ने हिट बॉलीवुड नंबर चुरा के दिल मेरा पर डांस किया. लिली द ड्रयू बैरीमोर शो में गेस्ट थीं, जहां वे अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी स्टारर 90 के दशक के गाने पर डांस करती नजर आईं. वीडियो में लिली एक सफेद ब्लेजर और ब्लैक पैंट में और ड्रू एक काले रंग के टॉप और नेवी ब्लू स्कर्ट में दिख रही हैं. दोनों मस्ती के साथ इस गाने पर डांस करती दिखीं.

इसकी शुरुआत लिली ने शाहरुख खान की फिल्म फिल्म मैं हूं ना के लोकप्रिय हुक स्टेप करने से की. दोनों डांस कर रही हैं और अक्षय का गाना बैकग्राउंड में बज रहा है. फैंस उनके डांस को काफी इंज्वॉय कर रहे हैं. लिली ऐसे एक्ट करती हैं, जैसे वह अपना दिल हारने के बाद बेहोश हो रही हो.

गाने पर डांस करते हुए उनका एक वीडियो शेयर करते हुए लिली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आखिरकार @drewbarrymore से मुलाकात की और उसने मेरा दिल चुरा लिया. यह हमारी पहली बार व्यक्तिगत रूप से मुलाकात थी. यह जादुई और वास्तविक था. वीडियो पर एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने लिखा- वीडियो पर टिप्पणी की, “OMG!!! सबसे अच्छी चीज जो मैंने लंबे समय बाद देखा. काल पेन ने इस पर लिखा - "हाहाहा अद्भुत 

ये भी देखें : मुंबई: जाह्नवी कपूर जिम सेशन के बाद हुईं स्‍पॉट, मिस्‍टर एंड मिसेज माही में आएंगी नजर 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com